28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओडिशा SSC पेपर लीक कांड: बिहार के 3 और माफिया का आया नाम, छापेमारी करने आएगी बालासोर पुलिस!

ओडिशा एसएससी पेपर लीक कांड में बिहार के तीन और माफियाओं के नाम सामने आये हैं. बालासोर की पुलिस ने बिहार पुलिस को कुछ जानकारी भी दी है. बिहार में अब ओडिशा की पुलिस आकर छापेमारी भी करेगी. इस मामले में अबतक 25 जालसाजों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

ओडिशा एसएससी पेपर लीक कांड में बिहार के तीन और परीक्षा माफियाओं के शामिल होने की बात सामने आयी है. इस संबंध में बालासोर पुलिस ने बिहार पुलिस से जानकारी साझा की है. सूत्र ने बताया कि बालासोर पुलिस की एक टीम जल्द ही बिहार के अन्य जिलों में छापेमारी करेगी. बिहार पुलिस की ओर से इस जानकारी का सत्यापन किया जा रहा है.

अब तक 25 जालसाजों की गिरफ्तारी

मालूम हो कि ओडिशा एसएससी पेपर लीक कांड में बालासोर पुलिस अब तक 25 जालसाजों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें मास्टरमाइंड सहित सात बिहार के हैं. इस पेपर लीक कांड को समस्तीपुर के विद्यापति का बिजेंद्र गुप्ता और ग्रामीण कार्यविभाग का डिविजनल अकाउंटेंट विशाल चौरसिया ने अंजाम दिया था. इन दोनों को कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले हाजीपुर के रहने वाले बीरेंद्र पासवान ने छपाई के बाद ओडिशा एसएससी का प्रश्नपत्र उपलब्ध कराया था.

16 जुलाई को होने वाली थी ओडिशा एसएससी परीक्षा

अब इस मामले में बिजेंद्र और विशाल के गिरोह के तीन और परीक्षा माफियाओं के नाम सामने आये हैं. तीनों बिहार के हैं. सूत्रों की मानें, तो बिजेंद्र गिरोह के राकेश यादव, अश्विनी सौरभ, रवि भूषण सहित कुछ अन्य की भी भूमिका ओडिशा पेपर लीक कांड में है. मिली जानकारी के अनुसार 16 जुलाई को ओडिशा एसएससी की परीक्षा होनी थी. परीक्षा से पहले बालासोर पुलिस ने बंगाल के दीघा स्थित एक होटल से बिजेंद्र, राजकुमार सहित कुल नौ परीक्षा माफियाओं को गिरफ्तार किया था. जांच में यह बात आई है कि राजकुमार का बिजेंद्र से पुराना संबंध है, वह पहले से ओडिशा आता-जाता था. बिजेंद्र जब पेपर लीक की साजिश रच रहा था, तभी राजकुमार को साथ लिया. राजकुमार वहां के कुछ शिक्षकों और अन्य लोगों को अपने साथ लिया और इस तरह अभ्यर्थी तक पहुंचे.

Also Read: बिहार SFC पेपर लीक मामला क्या है? केस बंद करने में लगी थी पुलिस, अब EOU की निगरानी में होगी जांच..
बालासोर पुलिस बिहार पुलिस से भी संपर्क में

बालासोर के एसपी सागरिका नाथ ने कहा कि कुछ और शातिरों की तलाश में छापेमारी चल रही है. बिहार पुलिस से भी संपर्क किया गया है. जल्द ही मामले में गिरफ्तारी होगी. यह बड़ा रैकेट है. इसमें कई सरकारी कर्मियों की गिरफ्तारी हो सकती है.

बिजेंद्र और विशाल के घर को भी खंगालेगी पुलिस

मिली जानकारी के अनुसार बालासोर पुलिस अब बिजेंद्र और विशाल के घर को भी खंगालेगी. इसके लिए सर्च वारंट लिया जा रहा है. सर्च वारंट मिलते ही पुलिस बिहार में छापेमारी करेगी. एसपी ने बताया कि दोनों के मोबाइल का सीडीआर निकाला गया, तो कई और लोगों के नाम का पता चला है, जो बिहार से संपर्क करते हैं. इन सभी के बीच लगातार संपर्क होने की जानकारी सामने आयी है.

टेलीग्राम और वाट्सएप पर बने ऑनलाइन स्टडी ग्रुप से लिया डिटेल

ओडिसा एसएससी पेपर लीक कांड मामले में पुलिस ने जांच की तो कई जरूरी जानकारी मिली है. जांच में यह बात आयी कि ये शिक्षक टेलीग्राम और वाट्सएप पर बने ऑनलाइन स्टडी ग्रुप से अभ्यर्थियों का डेटा लिया था. इसके अलावा कुछ जालसाजों ने मैनपावर कंसल्टेंसी सर्विसेस के लोगों से भी अभ्यर्थियों का डेटा खरीदा था. वहीं शनिवार को इस मामले में बालासोर पुलिस ने ओडिसा व मध्यप्रदेश से आठ और लोगों को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार विजय मल्लिक, अजय कुमार विसवाल, सांतनु मिश्रा, संदीप कुमार मोहंती, प्रदीप, निरंजन बेहरा, राजीव लोचन साहु और सपन राउत को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में अब तक 25 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.

अबतक 25 लोग गिरफ्तार, सात बिहार के

बालासोर पुलिस ने दानापुर कोर्ट सहित अन्य संबंधित कोर्ट से इन शातिरों की जमानत को रद्द करने का अनुरोध किया है. ओडिसा पेपर लीक कांड में बालासोर पुलिस अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसमें सात बिहार के हैं. बिजेंद्र गुप्ता दानापुर थाना में दर्ज एक मामले में फरार चल रहा है. इसके अलावा विशाल चौरसिया पूर्व में जेल जा चुका है. सात बिहारियों में मास्टर माइंड बिजेंद्र गुप्ता, ग्रामीण कार्य विभाग पटना का डिवीजनल अकाउंटेंट विशाल चौरसिया के अलावा कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस का कर्मी व हाजीपुर का बिरेंद्र पासवान, विकास कुमार, राजकुमार, दीपक और अजय शामिल है.

विभागीय कार्रवाई के लिए लिखा पत्र

एजी ऑफिस से विशाल और उसके गिरोह के बारे में बालासोर पुलिस से जानकारी मांगी है. वहीं पुलिस ने विशाल चौरसिया पर विभागीय कार्रवाई करने को लेकर बिहार के एजी को पत्र भी लिखा है. वहीं शनिवार को गिरफ्तार बालासोर के दो शिक्षक अजय कुमार और विजय मल्लिक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के लिए बालासोर के डीइओ को लिखा है. इसके अन्य गिरफ्तार सरकारी कर्मियों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के लिए बालासोर पुलिस ने संबंधित विभाग को पत्र जारी कर दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें