11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया में रेलवे ट्रैक से मिलीं तीन कटी लाशें, मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल

मंगलवार की देर रात रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय पुरुष के साथ एक वर्षीय बच्चे का कटा हुआ शव मिला. इन दोनों शवों को लेकर रेल पुलिस जांच में जुटी थी कि बुधवार की सुबह गया-डीडीयू रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का कटा हुआ शव मिल गया.

गया. पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर तीन शव मिलने की सूचना है. पहली घटना परैया रेलवे स्टेशन के समीप की है. यहां मंगलवार की देर रात रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय पुरुष के साथ एक वर्षीय बच्चे का कटा हुआ शव मिला. इन दोनों शवों को लेकर रेल पुलिस जांच में जुटी थी कि बुधवार की सुबह गया-डीडीयू रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का कटा हुआ शव मिल गया. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

पोल संख्या 485 के पास से मिला दोनों शव

घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों की मौत हुई होगी. जब दूसरे ट्रेन के यात्री एक प्लेटफॉर्म से दूसरे पर जा रहे थे, तब दोनों शवों पर उनकी नजर गयी. उन्होंने देखा कि डाउन मेन लाइन पर प्लेटफॉर्म के किनारे क्षत विक्षत शव पड़ा है. शव देखने के बाद यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना रेलवे के कर्मियों को दी. शव मिलने की सूचना मिलते ही आरपीएफ मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. आरपीएफ की ओर से बताया गया है कि पोल संख्या 485 के पास से दोनों शव बरामद हुए हैं. दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी है. 35 वर्षीय युवक और बच्चे की मौत आत्महत्या है या दुर्घटना यह भी साफ नहीं हुआ है.

डाउन ट्रैक पर भी मिला एक शव

वहीं दूसरी ओर बुधवार की सुबह गया-डीडीयू रेलखंड के डाउन ट्रैक पर एक और व्यक्ति का कटा हुआ शव मिल गया. रेलवे ट्रैक पर शव की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. शव की पहचान नहीं हो सकी है. घटना को लेकर परैया स्टेशन मास्टर योगेश सिन्हा ने बताया कि शव मिलने की सूचना सबसे पहले रेल पुलिस को दी गई. ट्रेन से गिरकर मौत हुई है या हत्या के बाद ट्रैक पर शव को फेंका गया है यह पुलिस की जांच का विषय है. फिलहाल तीनों शव की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें