पिछले 24 घंटों में पीएमसीएच में कोरोना से तीन मरीजों की हुई मौत, एम्स में भी हुई मौतें
पटना एम्स में भी मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 11 मरीज संक्रमित मिले.
पटना : पीएमसीएच में मंगलवार को कोरोना से तीन मरीजों की मौत हो गयी. ये तीनों अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं. वहीं 68 नये मरीज यहां से सामने आये हैं. यहां कोविड से मरने वाले मरीजों में पश्चिमी चंपारण के 40 वर्षीय श्वेत प्रकाश, बेगूसराय के 78 वर्षीय चंद्रेश्वर और बक्सर की 90 वर्षीय कोलेश्वरी पासवान शामिल हैं.
माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटीपीसीआर से मंगलवार को 453 सैंपलों की जांच में से 56 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. जबकि रैपिड एंटीजन किट से 148 सैंपलों की जांच हुई इसमें 12 पॉजिटिव पाये गये. इसमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं.
इधर पटना एम्स में भी मंगलवार को एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 11 मरीज संक्रमित मिले. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में सहरसा के 76 वर्षीय कन्हैया लाल अग्रवाल की मौत हो गयी है. वहीं मंगलवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 13 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जिनमें सारण, नवादा, पटना, पूर्णिया, मधुबनी, सीवान, सीतामढ़ी, सुपौल के मरीज शामिल हैं.
इओयू में 31 पुलिस कर्मियों को हुआ कोरोना
इधर राज्य में कोरोना की रफ्तार कम नहीं हो रही है. आर्थिक अपराध इकाई के पटना कार्यालय में 31 के लगभग पुलिस कर्मियों में कोरोना पाया गया है. इसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर, दारोगा स्तर से पुलिस कर्मी हैं. हाल में ही पुलिस मुख्यालय की ओर से सभी संबंधित विभाग में कोरोना को लेकर रिपोर्ट मांगी गयी थी.
इसके बाद इओयू की तरफ से सभी कोरोना पॉजिटिव कर्मियों की जानकारी पुलिस मुख्यालय को भेजी गयी है. इसमें से सभी कर्मियों को एक अक्तूबर से छह अक्तूबर के बीच कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट है. कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के कारण में बताया गया है कि कार्यालय कक्ष में सह-कर्मियों के संपर्क में आने के कारण कोरोना पाया गया है.
Posted by Ashish Jha