पटना जिले में कोरोना वायरस का मामला थम नहीं रहा है. बुधवार को पटना जिले में चार नये कोरोना के मरीज मिले हैं. इनमें बुद्धा कॉलोनी के एक ही परिवार तीन सदस्य शामिल हैं, हालांकि अच्छी बात तो यह है कि 24 घंटे के अंदर चार मरीजों ने कोरोना को मात दी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर अब 59 हो गयी है. वहीं जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ विभा कुमारी ने बताया कि एक ही परिवार में कोरोना पॉजिटिव मिलने वाले मरीजों की हिस्ट्री की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि तीन मरीजों के अलावा एक बुद्धा कॉलोनी व एक शिवपुरी में भी पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वहीं इंग्लैंड व अफ्रीका के पॉजिटिव मरीजों के कांटेक्ट में आये अन्य लोगों की जांच करायी जा रही है. जीनोम सिक्वेसिंग की रिपोर्ट भी एक सप्ताह के अंदर मिल जायेगी.
पटना में चार समेत राज्य में नौ संक्रमित
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के नौ नये संक्रमित पाये गये हैं. एक बार फिर पटना जिले में सर्वाधिक चार नये संक्रमित मिले हैं जबकि औरंगाबाद, दरभंगा, गया, शेखपुरा और सीवान जिले में एक-एक संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमण को लेकर इस दौरान एक लाख 58 हजार 222 कोरोना वायरस सैंपलों की जांच की गयी. अब राज्य में कोरोना के 82 एक्टिव मामले हैं जबकि रिकवरी रेट 98.32 प्रतिशत पर ठहरा है. इधर राज्य में गुरुवार को तीन लाख 31 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका दिया गया.
208 दिनों में राज्य में हुआ आठ करोड़ 18 लाख टीकाकरण
पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के छह माह में छह करोड़ डोज टीकाकरण की घोषणा के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक कुल नौ करोड़ 54 लाख डोज टीका दे दिया है. मुख्यमंत्री ने 21 जून को छह माह का लक्ष्य निर्धारित किया था. उस दिन राज्य भर में महज एक करोड़ 36 लाख डोज टीका ही दिया गया था.
राज्य में गुरुवार तक नौ करोड़ 54 लाख डोज टीका दिया जा चुका है जो मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद से आठ करोड़ 18 लाख डोज दिया गया टीका है. यह उपलब्धि महज 208 दिनों में प्राप्त की गयी है. राज्य में अभी तक पांच करोड़ 70 लाख से अधिक पहला डोज जबकि तीन करोड़ 84 लाख से अधिक दूसरा डोज दिया गया है. टीकाकरण में महिलाओं की चार करोड़ 67 लाख से अधिक डोज जबकि पुरुषों की चार करोड़ 86 लाख डोज की भागीदारी है.
Posted by: Radheshyam Kushwaha