13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिकायत लेकर पुलिस थाने जा रहे थे एक ही परिवार के तीन लोगों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की है. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय फूलन राम, उनकी 75 वर्षीय पत्नी देवंती देवी और 19 वर्षीय नाती रजनीश कुमार के रूप में हुई है.

पटना. पटना में रविवार को ट्रैक्टर से कुचलकर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. सभी विवादा के निबटारे के लिए पुलिस के पास जा रहे थे. रास्ते में ही यह हादसा हो गया. वैसे पुलिस हत्या और हादसा दोनों एंगल से इस मामले की जांच कर रही है. घटना रानी तालाब थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव की है. मृतकों की पहचान 80 वर्षीय फूलन राम, उनकी 75 वर्षीय पत्नी देवंती देवी और 19 वर्षीय नाती रजनीश कुमार के रूप में हुई है.

शिकायत लेकर पुलिस के पास जा रहे थे

जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह आपसी विवाद होने के बाद अपनी शिकायत लेकर एक ही परिवार के तीन सदस्य पुलिस के पास जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने तीनों को रौंद डाला. एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गयी. इस घटना के बाद हादसे को हत्या की आशंका से भी देखा जा रहा है.

पपीता तोड़ने को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस के अनुसार शनिवार की देर रात फूलन राम का उनके भाई राघव राम से पपीता तोड़ने को लेकर विवाद हो गया था. रविवार की सुबह फूलन राम अपनी पत्नी और नाती के साथ बाइक पर सवार होकर अपनी शिकायत लेकर थाने जा रहे थे. इसी दौरान तेज गति से आ रहे बालू लदे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी.

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच 

इस हादसे में फूलन राम की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी देवंती देवी ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल रजनीश की पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने मौत के सभी बिंदुओं पर अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें