10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में बीच सड़क से तीन कैदी हुए फरार, सिविल कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी पुलिस टीम

राजधानी पटना में पुलिस हिरासत से तीन कैदियों के एक साथ फरार होने की खबर है. यह घटना गुरुवार को बीएन कॉलेज के पास हुई है. जाम में फंसे कैदी वैन से तीनों कैदी फरार हो गये. बताया जा रहा है कि फरार होने के लिए कैदीयों ने सिपाही उमेश बिंद को आंख में झंडू बाम लगा दिया और धक्का देकर फरार हो गये.

पटना. राजधानी पटना में पुलिस हिरासत से तीन कैदियों के एक साथ फरार होने की खबर है. यह घटना गुरुवार को बीएन कॉलेज के पास हुई है. जाम में फंसे कैदी वैन से तीनों कैदी फरार हो गये. बताया जा रहा है कि फरार होने के लिए कैदीयों ने सिपाही उमेश बिंद को आंख में झंडू बाम लगा दिया और धक्का देकर फरार हो गये. धक्का देने से सिपाही उमेश बिंद वाहन से गिर गये और उनका एक हाथ भी टूट गया है.

पुलिस को धक्का देकर भागा कैदी

मामला पटना सिविल कोर्ट का है. कोर्ट में सुनवाई के लिए कैदी को लाया गया था. इसी दौरान कैदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार पटना सिविल कोर्ट में पेशी के लिए फुलवारी शरीफ जेल से तीन कैदी लाये गये थे. उसमें से एक कैदी ने सिपाही की आँख में झंडू बाम लगा दिया, जिससे आंख में जलन होने लगा और उसी का फायदा उठाते हुए भाग गये. इस दौरान सिपाही ने उसे भागने से रोकने के लिए भरपूर कोशिश की. धक्का-मुक्की के क्रम में सिपाही घायल भी हो गये. कैदी का नाम सोनू, नीरज चौधरी और सोनू बताया जा रहा है. मौके पर पीरबहोर थाना के साथ टाउन डीएसपी पहुंची है. अपराधी कोर्ट के बगल में मौजूद कान्वेंट स्कूल की दीवार फांद कर फरार होने का मामला सामने आया है.


पुलिस ने स्वीकार की अपनी लापरवाही

घटना को लेकर टाउन डीएसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि फुलवारी जेल से 43 कैदियों को लेकर 5 पुलिस कर्मी चले थे. माननीय व्यवहार में पेशी कराने के लिये. जैसे ही बस अशोक राजपथ में बीएन कॉलेज के सामने पहुंची, उस वक्त रोड जाम था, बस के आगे बाइक और ई रिक्शा वाले में लड़ाई हो रही थी. उसको छुड़ाने के लिए बस से दो पुलिस कर्मी उतरे, उतरने का फायदा उठाते हुए तीन कैदी भाग गये. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद मैं पुलिस की लापरवाही मानता हूं, उन्हें बस से उतरना नहीं चाहिए था. दोनों कैदी जेल में बंद थे, दोनों को आर्म्स एक्ट मामले में गिरफ्तार किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें