बाढ़ कोर्ट में पेशी को लाये गये तीन कैदी हाजत से फरार, हत्या के आरोप में मनु महाराज ने किया था गिरफ्तार

बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये तीन कैदी हाजत से फरार हो गये हैं. हाजत की दीवार काटकर तीनों कैदी वहां से भाग निकले और इस बात की भनक तक पुलिसकर्मी को नहीं लगी. तीन कैदियों के भाग जाने की जानकारी पुलिसकर्मियों को तब लगी जब कोर्ट में पेशी के लिए इन कैदियों को पुकारा जाने लगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2022 10:09 AM

बाढ़. बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाये गये तीन कैदी हाजत से फरार हो गये हैं. हाजत की दीवार काटकर तीनों कैदी वहां से भाग निकले और इस बात की भनक तक पुलिसकर्मी को नहीं लगी. तीन कैदियों के भाग जाने की जानकारी पुलिसकर्मियों को तब लगी जब कोर्ट में पेशी के लिए इन कैदियों को पुकारा जाने लगा. बताया जाता है कि अलग-अलग मामलों में पेशी के लिए कुल 39 कैदियों को गुरुवार के दिन बाढ़ कोर्ट हाजत में रखा गया था और इसी में से तीन कैदी हाजत से निकल भागे.

तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने दबोचा था

बाढ़ कोर्ट हाजत से जो कैदी फरार हुए हैं, वह तीनों लूट और हत्या के आरोपी हैं. बेलछी प्रखंड के बाघा टोला में 2017 के अंदर पीएनबी बैंक के गार्ड की हत्या कर 70 लाख रुपए लूटने वाले तीनों अपराधी हाजत से फरार हुए हैं. बैंक लूट की इससे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले इन तीनों अपराधियों को तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने दबोचा था. तब इन तीनों के पास से 45 लाख रुपये और पिस्टल की बरामदगी हुई थी और इसके बाद 2017 से यह तीनों आरोपी बाढ़ है जेल में बंद थे.

पुलिस महकमे में हड़कंप

कोर्ट के हाजत से इन कैदियों के फरार होने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल कैदियों ने फरार होने के लिए हाजत की दीवार को काट डाला. इसी टूटी हुई दीवार से यह तीनों बाहर निकले और फरार हो गए. लेकिन हैरत की बात यह भी है कि आखिर इनके फरारी की जानकारी हाजत में बंद बाकी बचे कैदियों को कैसे नहीं हुई.

सभी थानों को इस मामले में अलर्ट किया गया

ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों के मुताबिक या कैदी दोपहर तकरीबन 3:30 बजे हाजत से फरार हुए. उधर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा है कि सभी थानों को इस मामले में अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है. किसी भी कीमत पर फरार अपराधियों को पकड़ा जायेगा. उन्होंने कहा कि फरार होने की घटना की जांच की जा रही है. दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version