नवल किशोर समेत तीन रिटायर्ड IAS बने BPSC के सदस्य, नीतीश कुमार के निर्देश के बाद भरा गया रिक्त पद
बिहार लोक सेवा आयोग में सदस्यों के तीन पद खाली पड़े थे, जिसे मंगलवार को भर दिया गया है. प्रशासनिक सेवा के तीन पूर्व अधिकारियों को इन पदों पर नियुक्त किया गया है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने खाली पड़े पद के लिए आयोग और सरकार को फटकार लगायी थी.
पटना. बिहार लोक सेवा आयोग में सदस्यों के तीन पद खाली पड़े थे, जिसे मंगलवार को भर दिया गया है. प्रशासनिक सेवा के तीन पूर्व अधिकारियों को इन पदों पर नियुक्त किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार यशस्पति मिश्रा, सर्व नारायण यादव और नवल किशोर को बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है.
नीतीश कुमार ने लगायी थी फटकार
पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने खाली पड़े पद के लिए आयोग और सरकार को फटकार लगायी थी. और जल्द से जल्द इसे भरने का निर्देश दिया था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इन खाली पड़े पदों को भरने के लिए 5 दिनों की मोहलत दी थी और आज सरकार ने बीपीएससी के 3 सदस्यों की नियुक्ति कर दी.
अधिसूचना जारी
मुख्यमंत्री के इस निर्देश के चौथे दिन खाली पड़े तीन पदों को भरा गया. तीन सेवानिवृत आईएएस अधिकारियों को बीपीएससी का सदस्य बनाया गया. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. कल ही बीपीएससी ने अपनी परीक्षा प्रणाली में बदलाव की घोषणा भी की थी.