Bihar: भागलपुर में तीन सगी बहनें लापता, एक ही युवक पर प्रेम प्रसंग में लगा तीनों के अपहरण का आरोप

भागलपुर में तीन सगी बहनें अपने घर से गायब हैं. परिजनों ने एक युवक पर आरोप लगाया है कि उसने प्रेम जाल में फंसाकर तीनों बहनों को अगवा कर लिया है. उधर एक बहन को बरामद कर लिया गया. जबकि दो अन्य गायब है. जिले में अलग-अलग जगह से अपहृत चार लड़कियां बरामद की गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2023 10:39 AM

भागलपुर में तीन सगी बहनों के गायब होने का मामला सामने आया है. गोपालपुर थाना क्षेत्र का ये मामला है जहां परिजनों की नींद इस घटना के बाद से उड़ी हुई है. एकसाथ तीन बेटियों के लापता होने से परिजन परेशान हैं और अब पुलिस की मदद लेने थाने पहुंचे हैं. मामला प्रेम प्रसंग से जोड़ा गया है जिसमें एक ही युवक पर तीनों लड़कियों को अगवा करने का आरोप लगाया गया है.

तीन सगी बहनें गायब

गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक गांव से एक साथ तीन सगी बहनों के अपहरणकी सूचना से हड़कंप मच गया. गोपालपुर पुलिस ने तत्काल तीन सगी बहनों के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर एक अपहृता को बरामद कर लिया है. थाना क्षेत्र के कालूचक ( कालिंदीनगर)की पूनम देवी ने गांव के ही रजनीकांत नामक युवक पर अपनी तीन पुत्रियों के अपहरण करने का आरोप लगाते हुए गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया है.

एक लड़की को किया गया बरामद

पूनम देवी ने बताया कि रजनीकांत कुमार ने मेरी सबसे बड़ी पुत्री पूजा कुमारी, द्वितीय पुत्री प्रिया कुमारी व सबसे छोटी पुत्री दीक्षा कुमारी को प्रेम जाल में फंसा कर तीनों को अगवा कर लिया है. गोपालपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में सबसे बडी लड़की को बरामद कर लिया गया है. दो लड़कियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.

Also Read: पटना में राह चलती छात्रा को मनचले ने रोका, लिफ्ट लेने से मना करने पर कार में जबरन खींचने का किया प्रयास
अलग-अलग जगह से अपहृत चार लड़कियां बरामद

वहीं भागलपुर जिले में ही कहलगांव थाना की पुलिस ने अलग-अलग गांवों से अपहृत नाबालिग और बालिग लड़की को बरामद किया. परिजनों ने अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा कराया था. पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है. अपहर्ता फरार है. इन तीनों का अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में बयान दर्ज कराया गया.

Next Article

Exit mobile version