नवादा जिले में बिहार-झारखंड की सीमा पर यात्री बस से 13 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

Nawada crime News : जिले में चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम को झारखंड की ओर से आने वाली सभी बड़े छोटे वाहनों की जांच के दौरान गुमला से पटना जा रही राहुल ट्रैवल्स यात्री बस को रोका गया. जांच के दौरान बस में बैठे यात्री की बैग की तलाशी ली गई उससे 13 किलो गांजा बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2022 3:03 PM

नवादा. जिले में चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद विभाग की टीम को सोमवार बड़ी सफलता हाथ लगी है. झारखंड की ओर से आने वाली सभी बड़े छोटे वाहनों की जांच के दौरान गुमला से पटना जा रही राहुल ट्रैवल्स यात्री बस को रोका गया. जांच के दौरान बस में बैठे यात्री की बैग की तलाशी ली गई उससे 13 किलो गांजा बरामद किया गया.

गुमला से पटना जा रही राहुल ट्रैवल्स बस की जांच के दौरान मिला गांजा

गांजा लेकर सफर कर रहे तीन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है. उत्पाद अधीक्षक अनिल आजाद ने बताया कि समेकित जांच चौकी पर प्रतिदिन की तरह सोमवार को भी उत्पाद विभाग के एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में पूरी टीम झारखंड की ओर से आने वाली सभी छोटे-बड़े वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान गुमला से पटना जा रही राहुल ट्रैवल्स बस को जांच के लिए रोका गया .जांच के क्रम में यात्री के बैग से 13 किलो गांजा बरामद किया गया.

एक माह के भीतर करोडो रुपए मूल्य का केवल गांजा हुआ है बरामद

Next Article

Exit mobile version