बिहार: दो ठगों ने साधु बनकर महिला के साथ की ठगी, सोने का आभूषण पांच गुना करने का दिया था झांसा
हाजीपुर में साधु बन के पहुंचे दो ठगों ने एक महिला को अपने झांसे में लेकर सोने की चेन ठग ली. दो बदमाश रिश्ते में पिता-पुत्र हैं. उन्होंने महिला को एक सोने की चेन को पांच में बदलने का झांसा दिया था. हालांकि महिला द्वारा शोर मचाए जाने की वजह से ठग पकड़े गए.
बिहार के विभिन्न शहरों से आए दिन अनोखे तरीके से ठगी करने का मामला सामने आता रहा है. ताजा मामला वैशाली जिले के हाजीपुर नगर थाना क्षेत्र के नारायणी नगर रोड नंबर तीन का है. जहां आभूषण को पांच गुणा बढ़ाने का झांसा देकर दो बदमाशों ने महिला को ठग लिया. हालांकि ठगी करने वाले दोनों ठगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़े गये बदमाश पटना के मसौढ़ी थाना के चप्पक मुशहरी निवासी गुलजार नट के पुत्र बंडा नट और बंडा नट के पुत्र श्रवण कुमार बताये गये हैं. दोनों पिता-पुत्र बताये गये हैं. पुलिस पकड़े गये बदमाशों के आपराधिक इतिहास को खंगाल रही है.
साधु के वेष में पहुंचे थे दो ठग
मिली जानकारी के अनुसार नगर थाना के नारायणी नगर रोड निवासी रघुवीर सिन्हा के घर पर साधु के वेष में दो ठग पहुंचे. दोनों ने पहले अपनी बातों से उनकी पत्नी को झांसे में लिया. रघुवीर सिन्हा की पत्नी को अपनी बातों पर विश्वास करता देख दोनों ने उनके आभूषण को पांच गुणा करने का झांसा दिया.
सोने की एक चेन को पांच में बदलने का दिया झांसा
दोनों ठगों ने महिला से सौ रुपये का एक नोट लेकर आने को कहा. जब महिला सौ रुपये का नोट लेकर पहुंची, तो दोनों ने महिला को सोने की एक चेन को सोने की पांच चेन में बदल कर देने का झांसा दिया. ठगों ने महिला से सोने की चेन को उस सौ रुपये के नोट में लपेट कर देने को कहा. महिला भी उनके झांसे में आ गयी और उन्होंने जैसे कहा, वैसा किया. महिला ने सोने की चेन नोट में लपेट कर उन्हें दे दी.
चेन ठगने के बाद मौके से भागे बदमाश
महिला से सोने की चेन ठगने के बाद दोनों बदमाश वहां से भाग निकले. इसके बाद हब महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. इसकी जानकारी होने पर उस वक्त घर में ही मौजूद रघुवीर सिन्हा ने दोनों ठगों का पीछा किया. उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों ठग को पकड़ लिया और इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी. लोगों ने दोनों ठग को पुलिस के हवाले कर दिया.
तलाशी में पुलिस ने बरामद किए कई सामान
पुलिस ने ठगों को गिरफ्त में लेने के बड़ जब तलाशी ली तो इस दौरान पुलिस को दोनों ठग के पास से सोने की एक चेन, एक ताबीज, पांच अंगूठी तथा हनुमान जी, गणेश जी और दुर्गा जी की एक-एक पीतल की मूर्ति तथा तीन रुद्राक्ष बरामद हुई. पुलिस ने दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है. नगर थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है.
Also Read: पटना जंक्शन के पास बन रहा हाईटेक ऑटो स्टैंड, प्लेटफॉर्म नंबर एक से होगा कनेक्ट, मिलेंगी ये सुविधाएं
ठग से रहे सावधान, संदेह होने पर डायल 112 पर करें कॉल
आभूषण को चमका कर नया करने और कई गुणा अधिक करने का झांसा देकर ठगी करने का मामला आये दिन सामने आता रहता है. वैशाली पुलिस ने आम लोगों खासकर महिलाओं से ऐसे लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि अक्सर खुद को धार्मिक गुरु बता कर ठग घर में रहने वाली महिलाओं को सोने-चांदी के आभूषण को कई गुणा अधिक करने का झांसा देकर ठगी करने के बाद भाग निकलते हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहें और अगर ऐसे लोग पर संदेह हो तुरंत स्थानीय थाना या डायल 112 पर कॉल करें.