बिहार में ठनके की चपेट में आने से छह लोगों की मौत, जानिए कैसे करें बचाव

बिहार में ठनके की चपेट में आने से बुधवार को पूर्वी चंपारण में दो, जमुई में दो, मुंगेर व शेखपुरा में एक-एक की मौत हो गयी. वहीं, दरंभगा में बंद बिस्कुट फैक्ट्री की चिमनी पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2023 2:33 AM

बिहार में ठनके की चपेट में आने से बुधवार को पूर्वी चंपारण में दो, जमुई में दो, मुंगेर व शेखपुरा में एक-एक की मौत हो गयी. वहीं, दरंभगा में बंद बिस्कुट फैक्ट्री की चिमनी पर ठनका गिरने से एक व्यक्ति झुलस गया. पूर्वी चंपारण के मधुबन व बंजरिया में बुधवार की सुबह शौच करने के लिए निकले दो लोगों की मौत हो गयी. मधुबन थाने के चैनपुर गांव में 12 साल के ओमप्रकाश व बंजरिया की सेमरा पंचायत के सेमरा भोला टोला गांव में अरुण कुमार पासवान की जान चली गयी.

वहीं, दरभंगा जिले के जाले प्रखंड में बारिश हुई. इस दौरान बंद बिस्कुट फैक्ट्री की चिमनी पर ठनका गिर गया, जिससे वहां बैठे रामदेव राम झुलस गया. इधर, जमुई के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रतनपुर गांव निवासी अशोक पांडेय उर्फ घोलट पांडेय तथा सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी भुट्टु मांझी के पुत्र भुखन मांझी उर्फ सुमन की जान चली गयी. मुंगर के धरहरा प्रखंड के गोपालीचक गांव में ठनका गिरने से पत्नी गीता देवी की मौत हो गयी. वहीं, शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड की विमान पंचायत के रामपुर गांव में व्रजपात से 55 वर्षीय पत्नी धर्मशीला देवी की जान चली गयी.

वज्रपात से ऐसे करें बचाव

  • अगर किसी खुले स्थान में हैं और बारिश आ जाए, तो तत्काल किसी पक्के मकान की शरण में चले जाएं

  • खिड़की, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें

  • लोहे के पिलर वाले पुल के आसपास कभी न जाएं

  • ऊंची इमारतों वाले क्षेत्रों में शरण न लें, क्योंकि वहां वज्रपात का खतरा ज्यादा होता है

  • अपनी कार आदि वाहन में हैं तो उसी में ही रहें, लेकिन बाइक से दूर हो जाएं, क्योंकि उसमें पैर जमीन पर रहते हैं

  • घर में चल रहे टीवी, फ्रिज, मोबाइल आदि उपकरणों को बंद कर दें

  • बारिश के दौरान खुले में मोबाइल पर बात न करें

  • तालाब, जलाशयों और स्वीमिंग पुल से दूरी बनाएं

  • समूह में खड़े होने की बजाए दूर-दूर खड़े हों.

Also Read: Bihar Weather: इंतजार हुआ खत्म, पटना पहुंचा मानसून, बारिश ने लोगों को दी गर्मी से राहत

Next Article

Exit mobile version