बिहार के इन जिलों में अधिक होती है वज्रपात की घटना, लोगों पर काल बनकर गिर रही आकाशीय बिजली…

बिहार के कुछ जिले ऐसे हैं जहां आकाशीय बिजली अधिक गिरती है. इन दिनों मौसम का मिजाज बदला है तो कुदरत का कहर भी बढ़ा है. ठनके की चपेट में आकर कई लोगों की मौत हो रही है. सरकार जागरूकता अभियान भी अब चला रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 30, 2024 7:31 AM

Bihar Weather: बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. प्रचंड लू ने इस बार कई लोगों की जान ले ली. लोग घर के अंदर और बाहर दम तोड़ते नजर आए थे. वहीं अब बारिश का मौसम सामने आया है तो इसमें भी परेशानी थमने का नाम नहीं ले रही है. कुदरत का कहर जारी है. वज्रपात की घटनाएं इन दिनों बढ़ी हैं. आए दिन आकाशीय बिजली की चपेट में आकर लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. औरंगाबाद में शनिवार को ये कहर देखने को मिला जब कोचिंग से लौट रहे विद्यार्थियों और एक मजदूर की मौत ठनके की चपेट में आकर हो गयी. वहीं वज्रपात से बचाव को लेकर अब अभियान चलाया जा रहा है.

औरंगाबाद में बच्चों पर गिरा ठनका, दो की मौत

औरंगाबाद में शनिवार को तेज बारिश हुई. लेकिन इस बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत जरूर दी पर कई जगहों पर मातम भी पसरा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खरकनी गांव के समीप शनिवार को अचानक ठनका गिर गया. जिसकी चपेट में कुछ विद्यार्थी आ गए.अहेंद्र साव के 11 वर्षीय पुत्र आदर्श कुमार और रवींद्र साव के 10 वर्षीय पुत्री शबनम कुमारी इस वज्रपात की चपेट में आकर जान गंवा गए. जबकि रवींद्र साव की 13 वर्षीय पुत्री गंभीर रूप से झुलस गयी है जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. ये तीनो बच्चे कोचिंग के लिए गए थे और पढ़ाई करके वापस लौट रहे थे. जब रास्ते में तेज बारिश होने लगी तो ये एक आम के पेड़ के नीचे छिप गये. इसी दौरान ठनका गिरा और तीनों उसकी चपेट में आ गए. मृतकों के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. घर में मातम पसरा हुआ है.

मौसम की खबरें यहां पढ़ें…

मजदूर व पति-पत्नी वज्रपात की चपेट में आए

औरंगाबाद में ही शनिवार को शहर से सटे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमर बिगहा गांव के समीप वज्रपात की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय मजदूर की मौत हो गयी.मृतक की पहचान अमर बिगहा गांव निवासी मथुरा राम के रूप में हुई है. पता चला कि मथुरा राम पास के ही एक गांव में मजदूरी करने गया था. लौटने के दौरान अपने ही गांव से चंद दूरी पहले बारिश के दौरान हुई वज्रपात की चपेट में आ गया.जब राह चलते लोगों की नजर उसपर पड़ी तो परिजनों को जानकारी दी. आनन-फानन में अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां मृत घोषित कर दिया गया. इधर, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धनाड़ी गांव में वज्रपात की चपेट में आने से पति-पत्नी झुलस कर घायल हो गये. घायलों में राजेश यादव और इनकी पत्नी शामिल है. पता चला कि दोनों गांव के ही वीर कुंवर सिंह बाबा मंदिर के समीप बैठे हुए थे. अचानक बारिश के साथ वज्रपात हुई और दोनों चपेट में आ गये.

वज्रपात से बचाव को चलेगा अभियान

बिहार में वज्रपात से होने वाली घटनाओं को कम करने के लिए पटना, नालंदा , भोजपुर, रोहतास, कैमूर, भागलपुर, बांका, जमुई, कटिहार, गया, नवादा और औरंगाबाद में जागरूकता अभियान तेज किया गया है, ताकि ठनका गिरने से पूर्व लोग अलर्ट हो जाएं. बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों को देखें, तो इन जिलों में अधिक से अधिक दुर्घटनाएं ठनका गिरने से होती हैं. इस कारण से विशेष अभियान चलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है.वहीं ,बाकी जिलों में लगातार जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version