24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News:बिहार में वज्रपात का कहर, औरंगाबाद में आकाशीय बिजली से 4 लोगों की मौत , सीएम नीतीश कुमार

मानसून के आगमन से लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान ठनका गिरने से बिहार में अब तक कई लोगों की जान चली गयी है।

Bihar News: मानसून के आगमन से लोगों को जहां भीषण गर्मी से राहत मिली है वहीं दूसरी ओर बारिश के दौरान ठनका गिरने से बिहार में अब तक कई लोगों की जान चली गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले 24 घंटे में राज्य के 12 ज़िलों में वज्रपात से 21 की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. औरंगाबाद जिले में वज्रपात की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. लगातार वज्रपात की चपेट से आने में मौत का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है.

ज़िले में 4 लोगों की हुई मौत

 औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी सुनील चंद्रवंशी की 45 वर्षीय पत्नी प्रमिला देवी, इसी प्रखण्ड के कुराईपुर गांव निवासी 34 वर्षीय रामदेव यादव उर्फ पिंटू कुमार, मदनपुर प्रखंड के खिरियावां गांव निवासी उपेंद्र शर्मा की पत्नी नगीना देवी और इसी प्रखण्ड के पलकिया टोले झबरू बिगहा गांव निवासी रघुनंदन राम की पत्नी सुगिया देवी की मौत हुई है.इसके अलावा पिछले 24 घंटे में वज्रपात से मधुबनी में 6, पटना में 2, रोहतास में 1, भोजपुर में 1, जहानाबाद में 1, सारण में 1, कैमूर में 1, गोपालगंज में 1, लखीसराय में 1, मधेपुरा में 1 और सुपौल में 1 व्यक्ति की मौत हुई है.

  Also Read:पटना गया डोभी NH के निर्माण में क्यों हो रही देरी? हाईकोर्ट के वकीलों की कमेटी करेगी जांच

औरंगाबाद ज़िला के राजद अध्यक्ष ने घटना पर दुःख व्यक्त किया

घटना के बाद संबंधित थाने की पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया. वहीं सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में जारी है. घटना के बाद से ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इस मौके पर औरंगाबाद जिला राजद अध्यक्ष अमरेंद्र  कुशवाहा ने घटना पर दुख प्रकट करते हुए जिला प्रशासन से मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की है सभी लोग ख़राब मौसम में पूरी सतर्कता बरतें. ख़राब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रभंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का पालन करें।ख़राब मौसम में घरों में रहे और सुरक्षित रहे .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें