औरंगाबाद. औरंगाबाद में अलग-अलग जगहों पर ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि दो के घायल होने की सूचना है. पहली घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में शुक्रवार की दोपहर अचानक वज्रपात गिरने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गयी, जबकि दो युवक घायल हो गये. मृतक की पहचान सुदर्शन चंद्रवंशी के पुत्र पंकज कुमार एवं घायल की पहचान बिक्की कुमार व गुड्डी कुमार के रूप में हुई है. वहीं दूसरी घटना दाउदनगर थाना क्षेत्र के भाव बिगहा गांव की है. यहां शुक्रवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक 40 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई. मृतक की पहचान मोहन राम के पुत्र रमेश कुमार के रूप में हुई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पवई गांव में पंकज अपने भाइयों के साथ धान की बीज बोने के लिए गांव के ही बधार में खेत बना रहा था. तभी अचानक बारिश होने लगी. बारिश के दौरान ही अचानक वज्रपात गिरा जिसके चपेट में आने से पंकज की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि हल्की झटके से बिक्की और गुड्डी घायल हो गए. घटना के बाद आनन-फानन में परिजनों द्वारा सभी को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने पंकज को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल बिक्की और गुड्डी का इलाज करवाया गया. घटना की सूचना नगर थाना पुलिस को दी गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार दाउदनगर थाना क्षेत्र के भाव बिगहा गांव में रमेश सुबह-सुबह शौच करने के लिए बधार गया हुआ था. उसी समय हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही मौत हो गयी. काफी देर बाद जब रमेश घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसे खोजना शुरू किया. बधार में उसका शव बरामद हुआ. आनन फानन में परिजन उसे उठाकर इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. दाउदनगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया. दाउदनगर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार में बताया कि आकाशीय बिजली गिरने से एक मजदूर की मौत हुई है.