Loading election data...

राजगीर नेचर सफारी के लिए अब पर्यटकों को करनी होगी जेब ढीली, जाने से पहले देखें Ticket Fee

नेचर सफारी, जू सफारी सहित राजगीर के अन्य पार्को के पुराने दर में पुनरीक्षण किया गया है. उस निर्णय के तहत राजगीर के जयप्रकाश उद्यान में वीडियो शूटिंग के लिए 5 हजार रुपये शुल्क तय किया गया है. इस उद्यान को देखने के लिए ( बच्चे - बड़े दोनों का ) प्रवेश शुल्क 5 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2022 4:24 PM

Rajgir Nature Safari के लिए अब पर्यटकों को करनी होगी जेब ढीली, जानिए किसके लिए कितना होगा चार्ज

राजगीर के नेचर सफारी और जू सफारी को देखने के लिए सैलानियों को अब पहले से अधिक जेब ढीली करनी होगी. इसके अलावा नेचर सफारी में मंगलवार से टूरिस्टों के लिये प्रति व्यक्ति 600 रुपये का पैकेज शुरू किया गया है. इस पैकेज में नेचर सफारी का प्रवेश शुल्क के अलावा ग्लास स्काई ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज, जिप लाइन, जीप वाइकिंग, तीरंदाजी, राइफल शूटिंग की सुविधाएं एवं बैटरी चालित वाहन शुल्क सम्मिलित है.

Next Article

Exit mobile version