Valmiki Nagar Tiger Reserve: शिकारियों के लगाए करंट से बिहार में बाघ व तेंदुए की मौत…

Tiger and leopard died in Valmiki Tiger Reserve बिहार में शिकारियों की ओर से लगाए गए बिजली के तार की करंट से एक रॉयल बंगाल टाइगर और तेंदुए की मौत हो गई है. वाल्मीकि नगर में स्थित एसएसबी व वीटीआर प्रशासन के वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2023 8:20 PM

Valmiki Nagar Tiger Reserve. वीटीआर वन प्रमंडल दो के वाल्मीकिनगर वनक्षेत्र के रमपुरवा गांव के समीप बगीचा के पास वीरू सिंह व मिंटू सिंह के खेत के पाट में एक रॉयल बंगाल टाइगर शव मिला है. इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. इधर, इस घटना के बाद वीटीआर प्रशासन के होश उड़ गए हैं.

यह घटना रमपुरवा गांव के समीप ही धनहिया रेता के पास हुई है. खेत में एक तेंदुआ का शव मिला है. एक ही दिन रॉयल बंगाल टाइगर  व तेंदुआ का शव मिलने से वीटीआर प्रशासन के साथ वाल्मीकिनगर के क्षेत्रों में हलचल सी मच गयी है .वाल्मीकिनगर निवासी ने बताया कि रॉयल बंगाल टाइगर व तेंदुआ की मौत जंगली जानवरों के शिकार के लिए लगाए गए बिजली के करेंट के तार की चपेट में आने के कारण हुई है. हालांकि वन विभाग फिलहाल इस मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है.

सूत्रों के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही वाल्मीकि नगर में स्थित एसएसबी व वीटीआर प्रशासन के वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंची गयी. वन अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन वन अधिकारी के फोन नहीं उठाया. कुछ का फोन कवरेज क्षेत्र से बाहर बता रहा है .

Next Article

Exit mobile version