Tiger News: बिहार के बगहा में आदमखोर बाघ का 2 बच्चियों पर हमला, पैर व कूल्हे से खींचा मांस, बाल-बाल बचीं

बिहार के बगहा में फिर एकबार बाघ का खौफ लोगों के बीच है. दो अलग अलग घटनाओं में बाघ के हमले से तीन लोग जख्मी हुए हैं. बाघ ने इस बार बच्चियों को अपना शिकार बनाने का प्रयास किया. वहीं बच्ची को बचाने में एक और व्यक्ति जख्मी हुआ.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2023 12:36 PM

Tiger Attack In Bagaha: बिहार के पश्चिम चंपारण में बाघ का खौफ फिर एकबार लोगों के बीच है. बगहा के वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के गोवर्धना रेंज के जंगल में जलावन की लकड़ी चुनने गयी एक बच्ची पर बाघ ने हमला कर दिया. बच्ची किसी तरह वहां से अपनी जान बचाकर भागी. घटना सोमवार की बतायी जा रही है. वहीं एक अन्य मामले में भी एक बच्ची और एक व्यक्ति पर किसी जानवर ने हमला किया है. सभी जख्मी हैं.

जलावन की लकड़ी चुनने गयी बच्ची पर हमला

सोमवार को वीटआर के गोवर्धना रेंज के जंगल में जलावन की लकड़ी चुनने गयी एक बच्ची दिव्या कुमारी (12 वर्ष) पर बाघ ने हमला कर दिया. गौनाहा थाना क्षेत्र के बखरी के रहने वाले अमरीश महतो की बेटी दिव्या कुछ महिलाओं के साथ मिलकर लकड़ी चुनने जंगल गयी थी. इसी दौरान अचानक बाघ ने उसपर हमला बोल दिया. बच्ची चीखने चिल्लाने लगी. जिसके बाद आसपास से लोग दौड़कर वहां पहुंचे तो बाघ जंगल की ओर भाग गया.

दोनों कूल्हे पर बाघ ने काटा

आनन फानन में बच्ची को लेकर लोग रेफरल अस्पताल पहुंचे. जहां जख्मी बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया. डॉ शशि कुमार ने बताया कि बच्ची के दोनों कूल्हे पर बाघ ने काट लिया है लेकिन वो खतरे से बाहर है. इधर एक और ऐसी ही घटना सामने आई है जहां जंगली जानवर ने एक बच्ची और उसे बचाने गये एक व्यक्ति पर हमला बोला है.

Also Read: Bihar: खगड़िया के खेत में बह रहे कच्चे तेल को लूटने की होड़, बरौनी- असम तेल पाइपलाइन को चोरों ने काटा
https://www.youtube.com/watch?v=4aPMeHivl9w&t=1s
साग चुनने गयी बच्ची पर हमला

एक अलग मामले में बगहा के सिरिसिया गांव में कथित तौर पर बाघ के हमले से दो लोग घायल हो गये. एक बच्ची पर किसी जानवर ने जानलेवा हमला किया. साग चुनने खेत गयी बच्ची पर हमला बाघ ने किया है ऐसे जख्मी बच्ची के परिजनों का दावा है. वहीं लड़की के चीखने चिल्लाने के बाद उसे बचाने गये एक व्यक्ति पर भी हमला किया गया. दोनों जख्मी हैं. नौरंगिया थाना क्षेत्र के सिरिसिया गांव के इस हमले में जख्मी बच्ची का नाम सोनम और दूसरे जख्मी का नाम सुभाष मुसहर है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version