बिहार के बगहा में घर में सोयी लड़की को बाघ ने बनाया शिकार, लोगों ने किया हंगामा तो शव छोड़कर भागा

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में बाघ का कहर जारी है. आदमखोर बाघ ने फिर एकबार स्थानीय को अपना शिकार बना लिया. बुधवार रात को घर में सोयी एक लड़की को बाघ ने मार डाला. उसे लेकर भागने में वो सफल नहीं हो सका.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2022 8:21 AM

Bihar News: पश्चिम चंपारण के बगहा में आदमखोर बाघ को पकड़ने की जद्दोजदह में वन विभाग की टीम लगी है लेकिन बाघ पर शिकंजा नहीं कसा जा सका है. वहीं दूसरी तरफ बाघ एक के बाद एक करके स्थानीय लोगों का शिकार करता जा रहा है. दो लोगों व कुछ पालतू पशुओं का शिकार करने के बाद बाघ ने अब एक लड़की को अपना शिकार बना लिया. घर में सोयी लड़की को बाघ ने मार डाला.

घर में सोयी लड़की को बनाया शिकार

बगहा के सिंगाही के मुसटोली में अचानक बाघ ने दस्तक दे दी. रामाकांत मांझी की 12 वर्षीय पुत्री बगड़ी अपने घर में सोयी हुइ थी. अचानक बुधवार की आधी रात को शिकार की खोज में भटकता हुआ आदमखोर बाघ उसके करीब पहुंच गया. बाघ ने बगड़ी कुमारी के ऊपर हमला कर दिया और उसे खींच कर ले जाने लगा. लड़की ने जोर-जोर से चिल्लाना शुरू किया तो लोग दौड़कर वहां पहुंचे.

लड़की के शव को छोड़कर बाघ भागा

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बाघ ने जब लोगों का हल्ला सुना तो लड़की को छोड़कर भाग गया. लड़की पर बाघ ने काफी घातक हमला किया था और उसे लहूलुहान कर दिया था. लोग फौरन लड़की को लेकर अस्पताल की ओर भागे. लेकिन तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए बगहा सदर अस्पताल ले जाया गया है.

Also Read: बिहार विधानसभा उपचुनाव: BJP के सामने गढ़ बचाने की चुनौती, महागठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा
सैंकड़ों कर्मियों को चकमा दे रहा बाघ 

बता दें कि इस बाघ को पकड़ने के लिए लगातार पिछले 3 सप्ताह से रेस्क्यू चल रहा है. करीब 400 कर्मियों की टीम को वनविभाग ने लगाया है ताकि बाघ को पकड़ा जा सके. हाथी पर सवार होकर शूटर घूम रहे हैं. शार्प शूटर पेड़ पर मचान बनाकर बैठे हैं लेकिन बाघ लगातार चकमा दे रहा है और पकड़ में नहीं आ रहा है. वहीं किसानों व आम लोगों का भय से बुरा हाल है. आए दिन बाघ लोगों को अपना शिकार बना रहा है. किसान अपना खेत तक जाना छोड़ चुके हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version