बिहार के बगहा में तेज हुआ बाघ का हमला, बच्ची को मारने के बाद अब शौच करने गये व्यक्ति को बनाया शिकार

Bihar News: बगहा में आदमखोर बाघ ने अपना हमला तेज कर दिया है. बुधवार रात को एक घर में घुसकर बच्ची का शिकार कर लेने के बाद अब बाघ ने एक अधेड़ को उस समय मौत के घाट उतार दिया जब वह शौच के लिए निकला था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2022 10:06 AM

Bihar News: बगहा में आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए करीब 400 वनकर्मी पिछले कई दिनों से कैंप कर रहे हैं लेकिन बाघ उनके हत्थे नहीं चढ़ रहा. बाघ लगातार उनकी नजरों से ओझल है. वहीं एक के बाद एक करके बाघ स्थानीय लोगों का शिकार कर रहा है. बुधवार रात को एक बच्ची का शिकार करने के बाद अब बाघ ने एक अधेड़ को मौत के घाट उतार दिया.

शौच के लिए गये व्यक्ति को मारा

जानकारी के अनुसार, डूमरी गांव निवासी रामचंद्र महतो के पुत्र संजय महतो (35) की मौत बाघ के हमले से हो गयी है. संजय सुबह शौच के लिए निकले थे. इसी दौरान बाघ ने उसे अपना शिकार बना लिया. वहीं बाघ की बढ़ती हिंसा के कारण अब जब एक के बाद एक करके लोगों की जान जाने लगी है तो स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा वन विभाग के ऊपर फूटा है. लोग ने कर्मियों के खिलाफ सड़क पर उतर गये.

बुधवार को बच्ची का किया था शिकार

बता दें कि बगहा में आदमखोर बाघ के कारण लोगों में खौफ पसरा हुआ है. लोग अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं रात में भी लोग जगकर अपनी सुरक्षा कर रहे हैं. बुधवार को बाघ ने एक बच्ची को सोये अवस्था में शिकार बना लिया और उसे लेकर वह बाहर भाग रहा था. लोगों के हंगामे के बाद रास्ते में छोड़कर भागा. लड़की की मौत हो गयी. अभी तक 10 लोगों पर बाघ ने हमला कर दिया है जिसमें 7 लोगों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Bihar: जयप्रकाश नारायण के गांव सिताब दियारा को योजनाओं की सौगात, सीएम नीतीश कुमार आज करेंगे लोकार्पण
बगहा में आदमखोर बाघ का खौफ

आदमखोर बाघ हरनाटांड और चिउटाहा वन क्षेत्र में तांडव मचाने के बाद अब रघिया रेंज में अपना आतंक मचा रहा है. बीते 25 दिनों से वीटीआर से निकलकर यह बाघ इधर-उधर भटक रहा है. वन विभाग की तमाम कोशिशें फेल रही है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version