15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में बाघ ने दो महिलाओं को बनाया अपना शिकार, छतवागंढ़ की तरफ जाने की सूचना, दहशत में लोग

सीतामढ़ी के रामनगरा गांव में बाघ के हमले में दो महिलाएं जख्मी हो गयीं. जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर दोनों की इलाज चल रहा है.

बिहार के सीतामढी-सोनबरसा फोरलेन पर गुरुवार की बीती रात रीगा थाना क्षेत्र के रामनगरा गांव के सरेह में बाघ के हमले में दो महिलाएं जख्मी हो गयीं. जख्मी महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी पहचान स्थानीय निवासी रामजन्म सिंह की पत्नी 45 वर्षीया कुमकुम देवी व सुरेंद्र सिंह की पत्नी 47 वर्षीया सुनीता देवी के रूप में की गयी है.जानकारी के अनुसार, दोनों सरेह में काम करने गयी थीं. अचानक बाघ ने हमला कर दिया. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर उनकी जान बची.

घटना के बाद दहशत में लोग

सीतामढ़ी के रीगा में बाघ के हमले में दो महिलाएं जख्मी हो गयी है. इस घटना के बाद आसपास के गांवों में आदमखोर बाघ का खौफ है. डीएफओ नरेश प्रसाद ने बताया कि सूचना पर स्वयं टीम के साथ स्थल का जायजा लिया, जहां बाघ का पगमार्ग पाया गया. बाघ के बथनाहा थाना क्षेत्र के छतवागंढ़ की तरफ जाने की सूचना है. बाघ के डर से आसपास के इलाके के लोग खेतों में जाने से बच रहे हैं. वन विभाग बाघ की तलाश में जुट गया है.

Also Read: बिहार मे शीतलहर और पाला कर सकता है आलू की पूरी फसल चौपट, बचाने के लिए जल्द करें ये उपाय
वन विभाग की टीम ने शुरू की सर्च अभियान

बताया जा रहा है कि बाघ काफी खतरनाक है. इससे पहले भी लोगों पर हमला कर चुका है. बाघ काफी शांत तरीके से वह पीछे से हमला करता है. खासकर छोटे जानवरों पर पलक झपकते ही हमला कर देता है. वन विभाग को इसकी जानकारी दी गई है, लेकिन अभी तक उसके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार, वन विभाग की टीम की गश्ती जारी है. बाघ से बचने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है. बाघ की एक्टिविटी पर नजर है. वन विभाग की टीम ने बाघ के फुटमार्क पर खास नजर रख रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें