पूर्णिया में बदमाशों को खदेड़ने के दौरान टाइगर मोबाइल के जवान के पैर में लगी गोली, अस्पताल में कराया गया भर्ती
पूर्णिया में बदमाशों को पकड़ने के दौरान टाइगर मोबाइल के लोडेड पिस्टल से गोली चल गयी. गोली जवान के बाएं पैर में लगी है. घायल जवान को पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां घायल जवान का उपचार जारी है.
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में बदमाशों को पकड़ने के दौरान टाइगर मोबाइल के लोडेड पिस्टल से गोली चल गयी. गोली जवान के बाएं पैर में लगी है. घटना पूर्णिया पंचमुखी मंदिर के पास की है. घायल जवान को पुलिस कर्मियों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है. जहां घायल जवान का उपचार जारी है.
बदमाशों के खदेड़ने के दौरन चली गोली
जानकारी के मुताबिक पूर्णिया पंचमुखी मंदिर से एक पुलिसकर्मी बाइक सवार दो बदमाशों का पीछा कर रही थी. कुछ ही देर बाद पुलिस ने सदर अस्पताल के गेट के पास बदमाशों को पकड़ लिया और दोनों के बीच बहस होने लगी. इसी बीच बाइक सवार बदमाश बाइक छोड़कर भागने लगे. बदमाशों को पीछा करने के दौरान जवान के पिस्टल से गोली चल गयी. जो जवान के बाएं पैर में जा लगी. गोली लगने के बाद घायल जवान जमीन पर गिर गया. गनीमत रही की गोली जवान के पैर में लगी थी.
के.हाट थाना बोले
घटना के बारे में के. हाट थाना प्रभारी ने बताया कि घायल पुलिस कर्मी की पहचान नीलकमल के रूप में हुई है. नीलकमल हाट थाने में टाइगर मोबाइल यूनिट में तैनात हैं. जवान मूल रूप से आरा के रहने वाले हैं. बदमाशों को पकड़ने के दौरान लोडेड पिस्टल से गोली चली है. गोली नीलकमल के बाएं पैर में लगी है. फिलहाल जवान को पूर्णिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. जहां जवान का इलाज जारी है. थाना प्रभारी अनिल सिंह ने बताया कि जवान की हालत खतरे से बाहर है. बदमाशों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.