Loading election data...

बिहार: तिलैया-कोडरमा रेलखंड निर्माण में लगा ग्रहण टला, बंगाल के चोरों के पास मिले चुराए गए 1 करोड़ के पार्ट्स

तिलैया-कोडरमा रेलखंड निर्माण में लगा ग्रहण अब टल गया है. निर्माण कार्य में लगी कंपनी से मशीन के करीब 1 करोड़ मूल्य के पार्ट्स चुरा लिए गए थे. पुलिस ने बंगाल के 4 चोरों को गिरफ्तार किया और उनके पास से चोरी की सामग्री भी जब्त हुई है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 1, 2023 10:44 AM

Tilaiya Koderma Rail Line News: करीब एक सप्ताह पहले निर्माणधीन तिलैया-कोडरमा रेलखंड बेहद चर्चे में रहा. इस बार चोरी की एक घटना ने सबको हैरान किया था. यहां निर्माण कार्य में लगी कंपनी चोरी की वारदात से परेशान है. पहले निर्माण कार्य मे पानी उपलब्ध कराने को लेकर लगायी गयी पांच एचपी के सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गयी और फिर सुरंग निर्माण में लगी टैथरोक मशीन से कीमती पार्ट्स को चोरी कर लिया गया. बिहार के नवादा में निर्माण कंपनी से करीब एक करोड़ मूल्य वाले पार्ट्स गायब कर दिए गए थे. वहीं अब इस मामले में जांच कर रही पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने चार लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. ये चारो पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं. चोरी की हुई सामग्री भी पुलिस ने बरामद कर ली है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के इन चार लोगों को पुलिस ने बंगाल व महाराष्ट्र में छापेमारी करके गिरफ्तार किया है.


बंगाल के रहने वाले 4 चोर गिरफ्तार

नवादा के रजौली थाना क्षेत्र के निर्माणाधीन तिलैया-कोडरमा रेलखंड के जमुनदाहा के समीप बीते 20 अक्टूबर को चोरों ने वाल्व असेंबली टैमरॉक मशीन के दो पार्ट्स की चोरी कर ली गयी थी. इसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये आंकी गयी थी. पुलिस ने घटना के एक सप्ताह के अंदर चोरी के मामले का उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान की मदद से चोरी में शामिल पश्चिम बंगाल के चार चोरों में दो को उसके घर से गिरफ्तार किया है. वहीं, दो चोरों को महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर किया है. साथ ही मशीन से चोरी किये गये कीमती पार्ट्स को भी बरामद कर लिया गया है. थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने कहा कि रेलखंड निर्माण के दौरान चोरी की घटना को लेकर आरआर कंस्ट्रक्शन एंड जेजे प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर प्रेम कुमार सिंह ने थाने में आवेदन देकर थाना कांड संख्या 530/23 में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी.

Also Read: बिहार: सीतामढ़ी में कॉलेज के अंदर प्रोफेसर का मर्डर, बांका में प्रेमी की हत्या करके लड़की को लेकर भागे बदमाश
दो चोरों को बंगाल तो दो को महाराष्ट्र से पकड़ा गया

थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी, नवादा ने चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रजौली पंकज कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गिरफ्तार चोरों की पहचान पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले के पुदीबरी थाना क्षेत्र के माटीकटा गांव निवासी सपनकर के पुत्र अरुषकर व राजरहाट गांव निवासी मनोरंजन राय के पुत्र छोटुन राय के रूप में की गयी हैं. दोनों को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया. दो चोरों को महाराष्ट्र से पकड़ा गया हैं, जिसकी पहचान पश्चिम बंगाल के कुचबिहार जिले के पुदीबरी थाना क्षेत्र के राजरहाट जातरपुर गांव निवासी नरेश राय के पुत्र नयन राय एवं मनोरंजन राय के पुत्र निपु राय के रूप में की गयी हैं.

क्या है चोरी की घटना?

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए 33 नंबर कैम्प के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार ने बताया कि बीते 20 अक्टूबर को देर रात सुरंग निर्माण कार्य बंद होने के बाद मशीन ऑपरेटर सहित पांच-छह कर्मी सुरंग स्थल से निकल कर ऊपर स्थित कैम्प में सोने चले गये थे. रविवार की सुबह जब पुनः कार्यस्थल पर पहुंचे, तो मशीन का कीमती पार्ट्स गायब था. गायब पार्ट्स की कीमत करोड़ में आती है, जो भारत में नही मिलता है़. इसे विदेश से मंगवाने की नौबत आ चुकी थी. बता दें कि इस्ट सेंट्रल रेलवे ने आरआर कंट्रक्शन कंपनी एंड जेजे प्राइवेट लिमिटेड को इस रेलखंड पर टनल निर्माण का टेंडर दिया गया है. इसमे 350 मीटर टनल का निर्माण किया जाना है. टनल निर्माण के लिए टैथरोक मशीन किराये पर ली गयी है़, जो 17 लाख रुपये मासिक किराये पर मशीन को लिया गया है.

करीब 20 किलो वजन का था एक सामान

बता दें कि 21 अक्टूबर की रात काम समाप्त होने के बाद मशीन को निर्माण स्थल पर रखा गया था. अगले दिन 22 अक्टूबर को काम चालू करने के लिए कर्मचारी जब पहुंचे तो देखा कि मशीन की कई पार्ट्स की चोरी कर ली गयी है. चोरी किये गये पार्ट्स की कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. मशीन से जो सामान खोलकर चोरी की गयी थी, वह काफी वजनदार है. एक समान का वजन 20-20 किलो का है और यह सामान भारत में नहीं मिलता है. इसे विदेश से मांगना पड़ता.

पार्ट्स को विदेश से मंगवाने में लगता दो माह का समय..

तिलैया कोडरमा रेलखंड में पॉइंट नंबर 33 पर कार्य कर रहे सुरंग निर्माण एजेंसी के मशीन से चोरी से सुरंग निर्माण पूरी तरह से ठप हो चुका था. चोरी किए गए पार्ट्स को विदेश से मंगवाने में एक से दो महीने की संभावना व्यक्त की गयी थी. जब तक पार्टस उपलब्ध नहीं होता, तब तक के लिए सुरंग निर्माण कार्य पूरी तरह से ठप ही रहता.

चोरी की दूसरी वारदात

तिलैया कोडरमा रेलखंड के पॉइंट नंबर 33 पर चोरों के उपद्रव से निर्माण कार्य मे कार्य परेशानी हो रही है. लगातार घटना को अंजाम देने से निर्माण कार्य सूचारु रूप से करना असंभव प्रतीत हो रहा है. 33 नंबर के प्रोजेक्ट मैनेजर की मानें, तो उपद्रवियों द्वारा चोरी की लगातार वारदात से कार्य पूर्ण बाधित है. सुरंग निर्माण के लिए जरूरत पानी की उपलब्धता को लेकर बोरिंग में डाले गये सबमर्सिबल मोटर की चोरी कर लिए जाने से सुरंग निर्माण पिछले एक सप्ताह से तो बाधित था़. अब मशीन के पार्ट्स चोरी किये जाने से कार्य पूरी तरह से ठप हो चुका था.

Next Article

Exit mobile version