Loading election data...

बिहार का टाइम बम मामला: भागलपुर से जुड़ सकते हैं तार, NIA व ATS के आने की सुगबुगाहट, जानिए हलचल क्यों है तेज

Time Bomb Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम मामले का कनेक्शन अब भागलपुर से जुड़ता जा रहा है. बम बरामदगी का कनेक्शन भागलपुर, मुंगेर और मोतिहारी से जुड़ने के बाद अब मुजफ्फरपुर पुलिस ने भागलपुर पुलिस से संपर्क किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2023 3:13 PM

Time Bomb Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के तीनकोठिया में एक घर से एक साथ तीन टाइम बम बरामदगी का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बम बरामदगी का कनेक्शन भागलपुर, मुंगेर और मोतिहारी में मिलने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस ने भागलपुर से संपर्क कर कुछ लोगों के नाम का सत्यापन करने को लेकर सहयोग मांगा है. वहीं शहर में NIA व ATS के आने की सुगबुगाहट तेज हो गयी है.

मुजफ्फरपुर पुलिस ने भागलपुर से संपर्क किया!

सूत्रों की मानें तो मुजफ्फरपुर पुलिस ने भागलपुर से संपर्क कर कुछ लोगों के नाम का सत्यापन करने को लेकर सहयोग मांगा है. हालांकि मामला हाइ प्रोफाइल होने की वजह से इस बात की आधिकारिक पुष्टि कोई भी नहीं कर रहा है. बताया जा रहा है कि मामले में गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों ने भागलपुर के रहने वाले कुछ लोगों और इलाकों की जानकारी मुजफ्फरपुर पुलिस को दी थी. जिसके आधार पर मुजफ्फरपुर इसके सत्यापन में जुटी हुई है.

Also Read: बिहार में घोड़े से बाजार घूमने निकला दारोगा का हत्यारा शूटर, टोटो चालक को पीटने लगा टोपला यादव, ऐसे धराया…
एनआइए और एटीएस के भी पहुंचने की सुगबुगाहट तेज

मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर भागलपुर में एनआइए और एटीएस के भी पहुंचने की सुगबुगाहट तेज है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मामले में भागलपुर में प्रतिनियुक्ति स्पेशल ब्रांच, सीआइडी और आइबी टीम को भी इस संबंध में जांच करने का निर्देश दिया गया है. वहीं दो साल पूर्व भागलपुर के नाथनगर इलाके में एक के बाद एक बरामद किये गये बमों के मामले भी भागलपुर पुलिस ने टटोलना शुरू कर दिया है.

मुजफ्फरपुर में मिले टाइम बम

बता दें कि मुजफ्फरपुर में एक कमरे से तीन टाइम बम बरामद किए गए थे. इस मामले की जांच में कई एजेंसियां लगी हुई है. जबकि इसमें पकड़ाए आरोपितों के मोबाइल फोन से जो जानकारी जमा की जा रही है उसमें कश्मीर का कनेक्शन भी जुड़ रहा है. जबकि भागलपुर के नाथनगर में एक के बाद एक बम जो पूर्व में बरामद किए गए हैं उसकी जांच भी अब इस मामले से जोड़कर हो सकती है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version