NIA की एंट्री: बिहार में टाइम बमों को ठिकाने लगाने की तैयारी में था जैकी, जावेद ने किए हैरान करने वाले खुलासे
बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को छापेमारी के दौरान टाइम बम मिले. जिसके बाद अब इस मामले में एनआइए की एंट्री हो गयी है. पुलिस गिरफ्त में जावेद ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. जैकी को लेकर जानिए क्या उगला राज..
Bihar Time Bomb News: मुजफ्फरपुर के तीनकोठिया मोहल्ले से जब्त टाइम बम मामले में एनआइए की एंट्री हो गयी है. टाइम बम बरामदगी का मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ सिंकू का छोटा भाई अहमद अली उर्फ जैकी है. आठ घंटे की कड़ी पूछताछ के बाद जावेद ने उसके नाम का खुलासा किया है. पूछताछ के दौरान जावेद ने बताया कि जैकी ने ही शनिवार को एक झोला में टाइम बम लाकर अपने घर के मुर्गीखाना के बगल में लकड़ी के पटरा में छिपा दिया था. वहीं इसे लेकर उसने कइ अहम खुलासे किए हैं.
जावेद ने जैकी को लेकर बड़ा खुलासा किया
जावेद से जब सख्ती से पूछताछ की गयी , तो उसने कहा कि जैकी ने कहा था कि दो दिनों में वह बम को ठिकाने लगा देगा. हालांकि इसके पहले पुलिस ने छापा मार दिया, जिसमें जावेद पुलिस के हत्थे चढ़ गया. जावेद की गिरफ्तारी के बाद जैकी अंडरग्राउंड है. ड्रग्स के मामले में जैकी जेल भी जा चुका है.
जांच टीम करेगी पता..
अब जांच टीम यह पता कर रही है कि जेल में जैकी कौन से सेल में था, उसकी किस किस से जान पहचान थी. चर्चा है कि छापेमारी के दौरान वह छत से कूदकर पीछे के रास्ते से भागा था. लेकिन, इसकी पुलिस की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं है.
Also Read: Bihar: देवघर की मुठभेड़ में भागलपुर के जवान की हत्या, गोलियों से किया छलनी, तलवार से भी हमला, पसरा मातम
छापेमारी में मिले टाइम बम
जैकी का मोबाइल भी स्विच ऑफ है. पुलिस उसको ट्रेस करने में जुटी हुई है. थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा के बयान पर दर्ज एफआइआर में कहा है कि जावेद और जैकी द्वारा काफी संख्या में हथियार और बड़ी मात्रा में ड्रग्स होने की सूचना पर छापेमारी की गयी थी. इसी दौरान मादक पदार्थ तैयार किये जाने का ठोस पदार्थ 600 ग्राम, 100 पुड़िया स्मैक, फायर किया हुआ कारतूस का खोखा पांच और तीन टाइमर लगा हुआ इलेक्ट्रॉनिक सर्किट से लैस टाइम बम बरामद हुआ था. इसके अलावे चार मोबाइल फोन भी मिले थे .
एनआइए के हवाले होगा केस, टीम पहुंची बिहार
बता दें कि यह केस अब एनआइए के हवाले होगा. देर रात दिल्ली से एनआइए की टीम बिहार पहुंची. वहीं यूपी की पांच से अधिक जांच एजेंसियां भी छानबीन कर रही है. जावेद व जैकी के खिलाफ मिठानपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.वहीं चेन्नई, यूपी के अनूपनगर, बुलंदशहर समेत कई जगहों पर रेड मारी गयी.