टाइम बम: यूपी ही नहीं, पुलवामा और चेन्नई से भी आतंकी कनेक्शन की हो रही जांच, जानें, Latest Update..
टाइम बम कहां से आया और किसने लाया इसकी उमैर, शमी और सैफ ने जानकारी नहीं दी. पुलिस के वरीय अधिकारियों की मानें तो तीनों संदिग्धों फिलहाल कुछ नहीं बता रहे हैं.
मुजफ्फरपुर. मिठनपुरा के तीन कोठिया में ड्रग्स सप्लायर जावेद अहमद उर्फ सिंकू के किराये के मकान से टाइम बम बरामदगी में दिल्ली एनआइए की टीम समेत कई जांच एजेंसियों की पूछताछ लगातार जारी है. एनआइए की टीम ने सोमवार सुबह से ही हिरासत में लिए गये यूपी के बुलंदशहर के मो. उमैर , मो. समी खान और जेल भेजे गये जावेद के भांजे सैफ उर्फ शिबू से करीब पांच घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की है.
बताया जाता है कि पूछताछ के दौरान तीनों संदिग्धों ने टाइम बम के बारे में कुछ भी जानकारी होने से इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि वह फेरी लगाकर कपड़ा बेचने का काम करता है, टाइम बम कहां से आया और किसने लाया इसकी उनको जानकारी नहीं है. पुलिस के वरीय अधिकारियों की मानें तो तीनों संदिग्धों से अब तक की पूछताछ में कोई आतंकी या नक्सली कनेक्शन नहीं मिला है. फिलहाल तीनों संदिग्धों बावन बीघा स्थित नये मिठनपुरा थाने पर रखकर पूछताछ जारी है.
उमैर, शमी और सैफ से मंगलवार को दिल्ली की एनआइए के अलावे यूपी के गाजियाबाद की विशेष पुलिस टीम, आइबी, सीआइडी व स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने भी पूछताछ की है. मिठनपुरा थानेदार श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि तीनों संदिग्धों को वरीय पदाधिकारी के आदेश पर अलग- अलग राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूछताछ कर रही है. उनके द्वारा क्या पूछताछ किया जा रहा है, इसकी उनको जानकारी नहीं है. अब तक की जांच में कोई आतंकी या नक्सली कनेक्शन नहीं मिला है. वरीय पदाधिकारी ही इस मामले में कुछ बोल सकते हैं.