बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए नई समय-सारिणी जारी, अब इस समय चलेंगी कक्षाएं

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद बिहार के सरकारी स्कूलों के लिए नई समय सारणी जारी की है. इसके साथ ही बिहार शिक्षा परियोजना एक नया खाका तैयार कर रहा है जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल में एक तरह का टाइम टेबल होगा.

By Anand Shekhar | August 17, 2023 5:10 PM
an image

बिहार के सरकारी स्कूल के कक्षा एक से आठ तक अब सुबह नौ बजे से तीन बजे तक वर्ग संचालन हाेगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने कक्षा एक से आठ तक नयी समय सारणी जारी की है. इसके साथ ही बिहार शिक्षा परियोजना ने एक नया खाका तैयार किया है. जीके तहत राज्य के सभी सरकारी प्राइमरी और मिडिल स्कूल अब एक ही समय सारिणी से चलेंगे. यहां एक ही समय पर असेंबली होगी और एक ही समय पर कक्षाएं भी आयोजित होंगी.

लंच ब्रेक अब होगा 45 मिनट का

नई समय सरिणी के अनुसार विद्यालयों में पहले 60 मिनट के होने वाले मध्यान भोजन का समय अब कम कर 45 मिनट कर दिया गया है. इस 15 मिनट का इस्तेमाल लंच ब्रेक के बाद संचालित होने वाली तीन कक्षाओं की अवधि बढ़ाने के लिय होगा. पहले जो क्लास 30 मिनट की होती थी वो अब 35 मिनट की होगी.

सुबह 9 बजे से तीन बजे तक चलेंगी कक्षाएं

नयी समय सारणी के अनुसार प्रार्थना सभा सुबह नौ बजे से 9:50 तक चलेगी. प्रार्थना सभा 50 मिनट की होगी. इसके बाद सुबह 9:50 बजे से कक्षा प्रारंभ होगी. इस दौरान दोपहर 12:30 बजे तक कुल चार कक्षाएं संचालित होंगी. सभी कक्षाएं 40-40 मिनट की होंगी. वहीं दोपहर 12:30 बजे लंच ब्रेक होगा, जो 1:15 बजे तक चलेगा. इसके बाद 1:15 बजे से लेकर तीन बजे तक कुल तीन कक्षाएं संचालित होंगी. ये तीन कक्षाएं 35-35 मिनट की होंगी.

सभी स्कूलों से मांगा गया था सजेशन

परिषद की ओर से सभी स्कूलों से समय सारणी को लेकर सजेशन मांगा गया था. लिस्ट जारी होने के बाद सभी जिला पदाधिकारियों को समय सारणी का डिटेल शेयर कर दिया गया है

कक्षा एक से आठ तक की समय सारणी

  • मॉर्निंग एसेंबली – सुबह 9.00 बजे से 9.50 बजे तक

  • प्रथम कक्षा – 9.50 बजे से 10.30 बजे तक

  • दूसरा कक्षा -10.30 बजे से 11.10 बजे तक

  • तीसरा कक्षा -11.10 बजे से 11.50 बजे तक

  • चौथा कक्षा – 11.50 बजे से 12:30 बजे तक

  • लंच ब्रेक – 12.30 बजे से 1.15 बजे तक

  • पांचवा कक्षा – 1.15 बजे से 1.50 बजे तक

  • छठी कक्षा – 1.50 बजे से 2.25 बजे तक

  • सातवीं कक्षा – 2.25 बजे से 3.00 बजे तक

70 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल का समय होगा एक

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी और जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यमिक से प्रारंभिक तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के लिये अकादमिक समय-सारिणी पर मंतव्य मांगा है. इसको लेकर परिषद की ओर से एक अकादमिक समय-सारिणी ड्राफट तैयार किया गया है. इस पर ही सभी जिलों को मंतव्य देना है, ताकि राज्य के सभी 70 हजार सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूल अब एक ही समय-सारिणी से चल सकें.

समय-सारिणी के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है

प्रस्तावित समय-सारिणी के ड्राफ्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है. हालांकि, स्कूलों के समय में कोई बदलाव नहीं होना है. ड्राफ्ट के मुताबिक एक ही समय-सारिणी से सभी सरकारी प्राइमरी-मिडिल स्कूलों एसेंबली लगेगी तथा घण्टीवार-विषयवार पढ़ाई होगी. राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी रश्मि रेखा की ओर से हर जिलों को जारी पत्र में कहा गया है कि मंतव्य आने के बाद इसे एक साथ किया जायेगा और अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग के समझ रखा जायेगा, ताकि स्कूलों का समय एक हो सके.

Also Read: वैशाली में केके पाठक का हड़कंप, एक हेडमास्टर को किया सस्पेंड, प्राइमरी स्कूल के सभी शिक्षकों का रोका वेतन

राज्य परियोजना निदेशक ने स्कूलों का किया निरीक्षण

बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक बी कर्तिकेय धनजी ने अपनी टीम के साथ बुधवार को स्कूलों का निरीक्षण किया. इस दौरान कई कमियां मिलीं. उन्हें सुधारने के निर्देश दिये. निदेशक बी धनजी ने अपर राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी उदय कुमार उज्ज्वल के साथ नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावास, चकाई कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, चकाई आदर्श मध्य विद्यालय, चकाई सिमुल्तला आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. यहां आवासन, भोजन एवं ड्रेस की गुणवत्ता पर संतोष जताया. छात्रावास में 10 कंप्यूटर सेट की व्यवस्था कर कंप्यूटर शिक्षा देने का निदेश दिये. बच्चों से बातें की, उनके मन की बात जानी. सिमुल्तला में कुव्यवस्था देखकर वे नाराज हुए शौचालय को प्रतिदिन साफ़ सफाई कराने का निदेश दिये. अप्रयुक्त एवं जर्जर निर्माण ध्वस्त करने का निदेश दिये सभी निर्माण कार्य 31अक्तूबर तक पूर्ण करने का निदेश दिये. बच्चों के आवसन की स्थिति दयनीय पायी गई उसे सुधारने की हिदायत दी.

Exit mobile version