Tirhut Graduate Bypoll: नामांकन पत्रों की जांच में सभी उम्मीदवार पास, 5 दिसंबर को मतदान

Tirhut Graduate Bypoll: तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव में दाखिल किए गए सभी नामांकन पत्र सही पाए गए हैं. नाम वापस लेने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है. वहीं मतदान 5 दिसंबर को होना है.

By Aniket Kumar | November 20, 2024 10:21 AM
an image

Tirhut Graduate Bypoll: विधान परिषद के तिरहुत स्नातक निर्वाचन उप चुनाव के लिए दर्ज कराये गए नामांकन पत्रों की मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में जांच की गयी. जिसमें सभी उम्मीदवार के कागजात सही पाए गए. निर्वाची अधिकारी सह प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम ने 18 प्रत्याशियों द्वारा 35 सेट में किए गए सभी नामांकन पत्रों की जांच की. इसके बाद नामांकन करने वाले सभी 18 अभ्यर्थियों के नामांकन पत्रों को सही पाया गया. इसमें निर्दलीय पर्चा दाखिल करने वाले राजेश कुमार रौशन की रविवार को मौत हो गयी है. 

इन प्रत्याशियों का नामांकन पत्र सही

निर्वाची पदाधिकारी ने नामांकन करने वाले जदयू के अभिषेक झा, राजद के गोपी किशन, जन सुराज पार्टी के विनायक गौतम समेत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अरविंद कुमार विभात, अरुण कुमार जैन, ऋषि कुमार अग्रवाल, एहतेशामुल हसन रहमानी, प्रणय कुमार, भूषण महतो, मनोज कुमार वत्स, राकेश रौशन, राजेश कुमार रौशन, रिंकु कुमारी, वंशीधर व्रजवासी, संजना भारती, संजय कुमार, संजीव भूषण, संजीव कुमार के नामांकन पत्रों को सही पाया है. 21 नवंबर तक अपना नाम वापस लिया जा सकता है. इसके बाद पांच दिसंबर को मतदान के बाद नौ दिसंबर को एमआइटी में मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा.

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: बिना बीमारी के ही चीर दिया पेट, ऑपरेशन के बाद बोला डॉक्टर- Sorry…

जन सुराज के उम्मीदवार ने किया नामांकन

इधर, तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवार डॉ. विनायक गौतम ने सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल किया. इस मौके पर क्लब मैदान में जन सुराज द्वारा नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए. सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा, डॉ. विनायक गौतम स्थानीय और जमीन से जुड़े नेता हैं. उन्होंने नेतरहाट स्कूल से पढ़ाई की और क्षेत्र के लोगों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं. जन सुराज का मकसद केवल सत्ता हासिल करना नहीं है, बल्कि बिहार में बदलाव लाना है.

Exit mobile version