TMBU: 7 कॉलेज और 4 बीएड कॉलेज में पढ़ने वालों हजारों छात्रों का अंधेरे में भविष्य,रद्द हो सकती है मान्यता

TMBU: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की एफिलिएशन कमेटी ने सात कॉलेज व चार बीएड कॉलेजों का नये सत्र के मान्यता के लिए बढ़ाये गये संबद्धता प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. करीब डेढ़ घंटे तक चले बैठक के बाद कमेटी ने निर्णय लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 3, 2023 1:50 AM

TMBU: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की एफिलिएशन कमेटी ने सात कॉलेज व चार बीएड कॉलेजों का नये सत्र के मान्यता के लिए बढ़ाये गये संबद्धता प्रस्ताव को खारिज कर दिया है. करीब डेढ़ घंटे तक चले बैठक के बाद कमेटी ने निर्णय लिया है. केवल तीन संबद्ध कॉलेज को कमेटी ने मान्यता के लिए मंजूरी दी है. इसमें सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदयनगर बांका को कला एवं वाणिज्य संकाय में स्थायी संबंद्धन व मोद नारायण महाविद्यालय अंबा शाहकुंड को कला संकाय में एक सत्र के लिए अस्थायी संबद्धन देने की अनुशंसा की गयी है. जबकि मुस्लिम डिग्री कॉलेज को सिर्फ हिंदी विषय में स्थायी मान्यता देने के लिए मंजूरी मिली है. मंगलवार को विवि में होने वाले एकेडमिक काउंसिल की पारित प्रस्ताव को बैठक में रखा जायेगा.

एफिलिएशन कमेटी की कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक

विवि में एफिलिएशन कमेटी की कुलपति प्रो जवाहर लाल की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक हुई. विवि के पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि कुलपति प्रो लाल व अन्य सदस्य ऑनलाइन जुड़े थे. बैठक में डीन प्रो प्रभात कुमार राय, डीन प्रो अजय झा, डीन प्रो मधुसूदन सिंह, कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय झा, सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष, प्रो जगधर मंडल व अन्य लोग शामिल थे.

शिक्षा विभाग के अनुरूप नहीं मिले मानक

कॉलेज इंस्पेक्टर डॉ संजय झा ने बताया कि एफिलिएशन कमेटी ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के मानक के अनुरूप उन कॉलेजों में कमी सामने आयी है. किसी कॉलेज में जमीन का विवाद चल रहा है. कोई कॉलेज में जमीन है, लेकिन राज्यपाल के नाम से स्थानांतरण नहीं किया गया है. कुछ कॉलेज में अलग-अलग मामले को लेकर विवाद चल रहा है.

बीएड कॉलेज में मानक के अनुरूप नहीं मिले शिक्षक

कमेटी के सदस्य ने बताया कि चार बीएड कॉलेज को भी एनसीटीइ के मानक के अनुरूप नहीं पाये जाने पर उनके संबद्धन आवेदन को खारिज किया गया है. कमेटी के अनुसार मानक के मुताबिक उन कॉलेजों में 15 शिक्षक व एक प्राचार्य होना अनिवार्य है. जब विवि की टीम द्वारा कॉलेज में भौतिक सत्यापन किया गया, तो मानक से कम शिक्षक बताये गये. ऐसे में विवि प्रशासन एनसीटीइ को लिखकर उन कॉलेज में शिक्षक की कमी के बारे में जानकारी देगा.

पीबीएस कॉलेज बांका में पीजी की होगी पढ़ाई

कॉलेज इंस्पेक्टर डाॅ झा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेशानुसार पीबीएस कॉलेज बांका में पीजी की पढ़ाई शुरू करनी है. इसके मद्देनजर स्नातक में छात्रों की संख्या बढ़ाने होंगे. ताकि पीजी में नामांकन के लिए छात्र-छात्राएं मिल सके. इसे लेकर सार्वजनिक महाविद्यालय सर्वोदय नगर बांका को संबंधन देने के लिए अनुशंसा की गयी है.

Next Article

Exit mobile version