VIDEO: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में क्यों मचा बवाल? जानिए हड़ताल पर क्यों गए कर्मचारी..
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कर्मचारी वेतन कटौती को लेकर नाराज हैं और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. वहीं मंगलवार को टीएमबीयू में परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने व पार्ट थ्री की परीक्षा से जुड़ी मांगों को लेकर छात्रों ने हंगामा किया.
TMBU Bhagalpur Bihar: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सेवा दे रहे कर्मचारी वेतन में 25 फीसदी कटौती को लेकर आर-पार की लड़ाई के मूड में है. मंगलवार को विश्वविद्यालय व कॉलेजों में मामले को लेकर बैठकों का दौर चलता रहा.वहीं अब कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला किया है. उधर, टीएमबीयू में पार्ट टू परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि बढ़ाने व पार्ट थ्री की दो परीक्षाओं के बीच दस दिन का समय दिये जाने की मांग को लेकर मंगलवार को छात्रों ने विवि में हंगामा किया. कुलपति आवास के बाहर भी करीब चार घंटे तक प्रदर्शन व धरना दिया.