Tmbu: कॉलेजों ने बढ़ी सीट पर नामांकन लेने से किया मना,ऑनस्पॉट नामांकन में नाम नहीं आने पर DSW से शिकायत

Tmbu के कॉलेजों ने सीट बढ़ गई है लेकिन नामांकन लेने से मना कर दिया है. इसको लेकर कुलपति ने मंगलवार को नामांकन कमेटी की बैठक बुलायी है. वहीं, यूजी व पीजी में ऑनस्पॉट नामांकन के तहत नाम नहीं आने पर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं डीएसडब्ल्यू से मिलकर शिकायत की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2022 6:44 AM

भागलपुर. शिक्षा विभाग ने टीएमबीयू को स्नातक में 20 फीसदी सीट बढ़ाने के लिए पत्र जारी किया था. अब कॉलेजों ने बढ़ी सीट पर नामांकन लेने से मना कर रहा है. बीएन कॉलेज ने लिखित रूप में कम संसाधन,जगह व शिक्षक की कमी बताया है. कुछ कॉलेजों ने मौखिक रूप से विवि प्रशासन को आधारभूत संरचना की कमी बताया है. मंगलवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल नामांकन कमेटी की बैठक बुलायी है. बैठक में विचार किया जायेगा कि बढ़ी सीट पर नामांकन लिया जायेगा, या नहीं.

तीन मेरिट लिस्ट जारी

स्नातक सत्र 2022-25 के तहत नामांकन के लिए तीन मेरिट लिस्ट जारी की जा चुकी है. वर्तमान में विवि में ऑनस्पॉट के तहत यूजी व पीजी में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. सोमवार को वीसी विवि पहुंचे. नामांकन कमेटी के संयोजक सह डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कुलपति को नामांकन संबंधित तमाम चीजों की जानकारी दी. बता दें कि टीएमबीयू ने पार्ट वन सत्र 2020-23 साइंस संकाय का रिजल्ट विवि के वेबसाइट पर सोमवार को जारी कर दिया.

ऑनस्पॉट नामांकन में नाम नहीं आने पर डीएसडब्ल्यू से शिकायत

यूजी व पीजी में ऑनस्पॉट नामांकन के तहत नाम नहीं आने पर सोमवार को बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं डीएसडब्ल्यू से मिलकर शिकायत की है. छात्रों का कहना था कि आवेदन करने के बाद भी उनका नाम नहीं आया है. छात्रों ने बताया कि नामांकन नहीं होने से उनलोगों का एक साल बर्बाद हो जायेगा. डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह ने कहा कि जिन छात्रों का नाम नहीं आया है. ऐसे छात्रों ने ऑनस्पॉट नामांकन के तहत कॉलेजों में सभी दस्तावेज के साथ अलग से आवेदन नहीं दिया था. उन्होंने कहा कि कुलपति से आदेश मिल जाता है, तो नामांकन पोर्टल एक बार फिर से खोला जा सकता है.

Next Article

Exit mobile version