TMBU में एडमिशन के लिए छात्रों को थोड़ा और करना होगा इंतजार, जान‍ें क्यों हो रही है देरी

तिलकामांझी भागलपुर विवि में स्नातक सत्र 2023-26 पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्रों को और इंतजार करना पड़ रहा है. बताया जा रहा है कि सीबीसीएस के तहत होने वाले नामांकन को लेकर विवि प्रशासन फीस तय नहीं कर पा रहा है जिसके कारण देरी हो रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2023 3:28 AM

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विवि में स्नातक सत्र 2023-26 पार्ट वन में नामांकन के लिए छात्रों को और इंतजार करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि सीबीसीएस के तहत होने वाले नामांकन को लेकर विवि प्रशासन फीस तय नहीं कर पा रहा है. लिहाजा दो मई से नामांकन के लिए ऑनलाइन लिये जाने वाले आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी है. विवि प्रशासन ने एक कार्यक्रम के दौरान दो मई से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू करने का सार्वजनिक रूप से एलान किया था.

फीस को लेकर फंसा पेंच

सूत्रों के अनुसार राजभवन से सीबीसीएस को लेकर जारी रेगुलेशन में फीस सामान्य से अधिक है. ऐसे में उस फीस को टीएमबीयू में लागू किया जाता है, तो स्टूडेंट्स पर अधिक बोझ पड़ सकता है. ऐसे में विवि फीस अबतक तय नहीं कर पा रहा है, जबकि इंटर का रिजल्ट जारी हुए एक माह से ज्यादा समय बीत चुका है.

नामांकन को लेकर छात्र लगा रहे विवि का चक्कर

नामांकन को लेकर छात्र-छात्राएं विवि का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन विवि के अधिकारी उन छात्रों को नामांकन से संबंधित कुछ बताने से बच रहे हैं. विवि के एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि सीबीसीएस के तहत स्नातक में नामांकन होना है. लेकिन फीस बहुत ज्यादा होने पर स्टूडेंट्स विरोध भी कर सकते हैं. ऐसे में फीस तय होने के बाद ही नामांकन से संबंधित प्रक्रिया आगे बढ़ सकती है.

जल्द लिया जायेगा निर्णय

वहीं विवि के सीसीडीसी डॉ अतुल चंद्र घोष ने कहा कि नामांकन को लेकर प्रक्रिया चल रही है. फीस आदि मामले में भी निर्णय ले लिया जायेगा. इस दिशा में विवि में काम चल रहा है. बता दें कि टीएमबीयू में स्नातक पार्ट वन का नामांकन होना है. इसके लिये फीस अभी तक तय नहीं किया गया है जिसके कारण देरी हो रही है.

पीजी नामांकन प्रक्रिया शुरू होने में होगी देरी

विवि में पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर वन में नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो सकी है. बताया जा रहा है कि पार्ट थ्री आर्ट्स संकाय का रिजल्ट जारी नहीं हो सका है. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि पूर्व में ही पीजी में नामांकन को लेकर शेड्यूल जारी किया गया था. इसमें परीक्षा विभाग द्वारा आश्वासन दिया गया था कि 30 अप्रैल तक पार्ट थ्री का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. पांच मई से पीजी में नामांकन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. रिजल्ट जारी नहीं होने से पीजी में भी नामांकन की प्रक्रिया देरी से शुरू हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version