22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tmbu:विवि स्तर से UGC से मिली राशि का हिसाब व दस्तावेज नहीं मिलने से बढ़ी परेशानी,जल्द करना होगा सेटलमेंट

Tmbu में विवि स्तर से यूजीसी से मिली राशि का हिसाब व दस्तावेज नहीं मिलने से परेशानी बढ़ गई है. दिल्ली यूजीसी मुख्यालय में 19 सितंबर को टीएमबीयू को बकाया राशि व दस्तावेजों का सेटलमेंट करना है.

भागलपुर. टीएमबीयू स्तर से यूजीसी से मिली राशि का हिसाब व उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने से फाइल तैयार नहीं हो पा रही है. यूजीसी ने 11वीं व 12वीं योजना के तहत विवि अंतर्गत पीजी विभागों व सेंट्रल लाइब्रेरी में किताब खरीदने व छात्रों के लिए नेट-सेट की तैयारी को लेकर नि:शुल्क कोचिंग कराया था. यूजीसी से कोचिंग मद में लाखों रुपये की अनुदान की राशि विवि को भेजी गयी थी. पीजी विभागों को भी किताब खरीद के लिए यूजीसी से विवि के माध्यम से राशि उपलब्ध करायी गयी थी, लेकिन इस मद का हिसाब विवि में नहीं मिल पा रहा है.

गुरुवार तक का समय दिया है

विवि प्रशासन ने सभी पीजी विभागों व लाइब्रेरी को पत्र भेज कर यूजीसी से मिली राशि का हिसाब व उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कराने के लिए गुरुवार तक का समय दिया है. कुछ विभागों ने राशि का हिसाब व उपयोगिता प्रमाण पत्र विवि को उपलब्ध करा दिया है. शेष पीजी विभागों ने अबतक हिसाब व उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं भेजा है. विभागों से कहा गया कि पूर्व में ही सारा हिसाब व उपयोगिता प्रमाण पत्र विवि को भेजा जा चुका है.

’19 सितंबर को सेटलमेंट कराना है’

विभागाध्यक्षों ने कहा कि सारा कुछ विवि के पास जमा है. रिकॉर्ड निकाल कर देख लें. डीओ अनिल कुमार सिंह ने कहा कि 19 सितंबर को यूजीसी के दिल्ली मुख्यालय में विवि स्तर पर यूजीसी उक्त योजना के तहत मिली राशि व उपयोगिता प्रमाण पत्र का सेटलमेंट कराना है. पीजी विभागों से यूजीसी मद में हिसाब व उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं मिलने से फाइल तैयार नहीं हो पा रही है. ऐसे में मुश्किलें बढ़ती जा रही है. डीओ के साथ रजिस्ट्रार को भी यूजीसी मुख्यालय दिल्ली में सशरीर उपलब्ध होना है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें