TMBU: टीएनबी कॉलेज में परीक्षा देते पकड़ाया मुन्ना भाई, पकड़ाया तो कहा…

टीएनबी कॉलेज में पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है. बुधवार को प्रैक्टिकल परीक्षा देते एक फर्जी छात्र को वीक्षक ने पकड़ लिया. कॉलेज प्रशासन ने पकड़े गये छात्र को पुलिस के हवाला कर दिया. कॉलेज के केंद्राधीक्षक ने मामले में विवि थाना में फर्जी व मूल छात्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2023 2:36 AM

टीएनबी कॉलेज में पार्ट वन की प्रैक्टिकल परीक्षा चल रही है. बुधवार को प्रैक्टिकल परीक्षा देते एक फर्जी छात्र को वीक्षक ने पकड़ लिया. कॉलेज प्रशासन ने पकड़े गये छात्र को पुलिस के हवाला कर दिया. कॉलेज के केंद्राधीक्षक प्रो सच्चिदानंद पांडे ने मामले में विवि थाना में फर्जी व मूल छात्र पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ अमिताभ चक्रवर्ती ने कहा कि बुधवार को कॉलेज के बॉटनी विभाग में सब्सिडियरी की प्रैक्टिकल परीक्षा थी.

दोस्त को परीक्षा देने भेजा था परीक्षार्थी

टीएनबी कॉलेज का मूल छात्र प्रिंस कुमार को परीक्षा देना था. उसके बदले सींजन कुमार परीक्षा दे रहा था. वीक्षक को आंशका होने पर सींजनकुमार से पूछताछ की गयी. एडमिट कार्ड की जांच की गयी, तो वह पकड़ में आया. जब शिक्षक सख्ती के साथ पूछताछ की, तो सींजन कुमार ने बताया कि मूल छात्र प्रिंस कुमार उसका दोस्त है. दोस्त के लिए परीक्षा दे रहा था. तत्काल वीक्षक ने फर्जी छात्र को पकड़ लिया. पुछताछ करने के बाद स्थानीय पुलिस के हवाला कर दिया. इससे पहले सींजन के पकड़े जाने की सूचना पर मूल छात्र प्रिंस कुमार छुड़वाने के लिए परीक्षा नियंत्रक कक्ष पहुंचा. छात्र प्रिंस कुमार ने परीक्षा विभाग के अधिकारी को बताया कि अपने बदले प्रैक्टिकल परीक्षा देने के लिए अपने दोस्त सींजन कुमार को एडमिट कार्ड दिया था.

विवि में होगा पार्ट वन परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पार्ट वन परीक्षा की आर्ट्स संकाय की कॉपी का मूल्यांकन विवि में ही कराने पर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने सहमति दे दी है. लेकिन साइंस व कॉमर्स संकाय की कॉपी का मूल्यांकन कराने के लिए बाहर के विवि में भेजी गयी है. कॉपी मूल्यांकन को लेकर संबद्ध कॉलेज के शिक्षकों का एक शिष्टमंडल बुधवार को कुलपति प्रो जवाहर लाल से मिला. विवि में कॉपी का मूल्यांकन नहीं कराने पर विरोध दर्ज करायी. कुलपति व शिक्षकों के बीच वार्ता के बाद आर्ट्स संकाय की कॉपी टीएनबी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर ही जांचवाने के लिए सहमति प्रदान की.

Next Article

Exit mobile version