18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU ने पीजी छात्रों को 2 सितंबर तक हॉस्टल खाली करने का अल्टीमेटम दिया, बीते माह जारी किया गया था निर्देश

टीएमबीयू (TMBU) प्रशासन ने पीजी का सत्र पूरा करने वाले छात्रों को दो सितंबर तक पीजी हॉस्टल को हर हाल में खाली करने का निर्देश जारी किया है. खाली नहीं करने पर उन छात्रों को पहले फाइन किया जायेगा.

भागलपुर: टीएमबीयू प्रशासन ने पीजी का सत्र पूरा करने वाले छात्रों को दो सितंबर तक पीजी हॉस्टल को हर हाल में खाली करने का निर्देश जारी किया है. खाली नहीं करने पर उन छात्रों को पहले फाइन किया जायेगा. इसके बाद अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी. जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी दर्ज भी करायी जा सकती है.

एक माह पहले भी विवि ने जारी किया था यही निर्देश

बता दें कि एक माह पहले भी विवि के अधिकारियों यही निर्देश जारी किया था. लेकिन एक माह बीत जाने के बाद अवैध रूप से रह रहे छात्र-छात्राओं ने हॉस्टल खाली नहीं की. उस समय हुए बैठक में कहा गया था कि पीजी के सत्र 2021-23 में नामांकित छात्रों का नामांकन हॉस्टल में होना है. हालांकि 18 जुलाई को बाहरी छात्र को कमरे में जगह दिलाने को लेकर जब पीजी हॉस्टल के छात्रों के दो गुटों में मारपीट हुई थी. विवि के अधिकारियों ने कहा था कि सत्र पूरा कर चुके छात्र हॉस्टल खाली कर दें.

हॉस्टलों व चौकी कराया जायेगा उपलब्ध

हॉस्टल को चौकी उपलब्ध कराया जायेगा. इसे लेकर विवि स्टोर के प्रभारी से कहा गया है. हॉस्टल में सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. सोलर लाइट की व्यवस्था करायी जायेगी. केंट व वायरिंग के लिए इंजीनियरिंग शाखा को निर्देश दिया गया. लोक नायक पुरुष व जाह्नवी महिला हॉस्टल के लिए केंट की खरीद की जायेगी. साथ ही स्थानांतरित कार्यालय सहायक व कर्मियों को वापस करने के लिए कुलपति से अनुरोध करने का निर्णय भी लिया गया.

बैठक में ये रहे मौजूद 

बुधवार को डीएसडब्ल्यू प्रो. रामप्रवेश सिंह की अध्यक्षता में विवि में हॉस्टल के वॉर्डेन व अधीक्षकों की बैठक में उक्त निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया है. कमेटी ने कहा कि दो सितंबर तक हॉस्टल खाली नहीं करने वाले छात्रों से प्रतिदिन 100 रुपये की दर से फाइन वसूला जायेगा. 30 सितंबर तक हॉस्टल खाली नहीं करने पर मूल प्रमाण पत्र रोक दिया जायेगा. बैठक में वॉर्डेन डॉ. सुधीर कुमार सिंह, प्रो किरण सिंह, अधीक्षक डॉ. आशीष मिश्रा, डॉ. संजय कुमार जायसवाल, अनिल सिंह, डॉ राधिका मिश्रा, डॉ. रुचि श्री, डॉ. अमित किशोर सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें