TMBU में स्नातक पार्ट-थ्री की परीक्षा को किया गया स्थगित, अब इस तारीख को होगी परीक्षा
एसएम, मारवाड़ी, टीएनबी, बीएन, सबौर, एमएस कॉलेज, मुस्लिम डिग्री कॉलेज सहित अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि 10 दिन पहले तक उनलोगों का पार्ट थ्री में नामांकन लिया गया है. पार्ट थ्री के अंतर्गत किसी विषय का सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन पूरा नहीं हुआ है.
भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2019-21 पार्ट थ्री की 19 जनवरी से होनेवाली परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. पार्ट थ्री के सिलेबस के तहत पठन-पाठन बिना पूरा कराये परीक्षा तिथि घोषित किये जाने से नाराज कई कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने विवि पहुंच कर विरोध जताते हुए हंगामा किया. विवाद बढ़ता देख विवि प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से परीक्षा स्थगित कर दिया है. लेकिन परीक्षा फॉर्म तय तिथि से ही भरायेगा.
सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन पूरा नहीं
उधर, एसएम, मारवाड़ी, टीएनबी, बीएन, सबौर, एमएस कॉलेज, मुस्लिम डिग्री कॉलेज सहित अन्य कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बताया कि 10 दिन पहले तक उनलोगों का पार्ट थ्री में नामांकन लिया गया है. पार्ट थ्री के अंतर्गत किसी विषय का सिलेबस के अनुसार पठन-पाठन पूरा नहीं हुआ है. पार्ट थ्री में सारे ऑनर्स पेपर की परीक्षा होनी है. किसी कॉलेज में एक-दो पेपर की पढ़ाई शुरू हुई है, पर एक-दो चैप्टर ही आधा-अधूरा पढ़ाया गया.
ऐसे में विवि प्रशासन ने परीक्षा लेने की तिथि घोषित कर दी. छात्रों ने विवि प्रशासन से मार्च में पार्ट थ्री की परीक्षा लेने की मांग की. एसएम कॉलेज की छात्रा ऋषिका, सोनम, नेहा, सौरभ आदि छात्रों ने बताया कि चार विषय में से दो विषय की पढ़ाई तो शुरू भी नहीं हुई है. छात्रों ने कहा कि पार्ट वन व टू की परीक्षा में भी उन लोगों को अच्छे अंक नहीं मिले हैं. ऐसे में बिना पढ़ाई के पार्ट थ्री की परीक्षा कराने पर अधिकतर छात्र फेल हो जायेंगे.
छात्र-छात्राओं ने परीक्षा नियंत्रक से की भेंट
छात्र-छात्राओं ने बताया कि वे परीक्षा नियंत्रक से मिले तो कहा कि कुलपति से बात करेंगे. फिर प्रतिकुलपति से मिले, तो उन्होंने कहा कि वह परीक्षा का काम नहीं देख रहे हैं. ऐसे में वे लोग कुलपति के समक्ष ही अपनी मांग रखें. नाराज छात्र-छात्राएं आकर प्रतिकुलपति के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये. हंगामा करने लगे. फिर आंदोलित छात्र-छात्राएं डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र से मिले. छात्रों ने परीक्षा को लेकर अपनी समस्या सुनायी. डीएसडब्ल्यू ने कुलपति से फोन पर बात की.
फरवरी के दूसरे सप्ताह में होगी परीक्षा
प्रो. योगेंद्र ने बताया कि कुलपति को छात्रों की समस्या को अवगत कराया गया. इसे लेकर कुलपति ने कहा कि 19 जनवरी से होनेवाली परीक्षा को स्थगित कर दिया जाये. अब यह परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह से लेने के लिए निर्देश दिया है. लेकिन परीक्षा फॉर्म भराने का काम घोषित तिथि के अनुसार जारी रहेगा.