10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tmbu: कॉलेजों को बिना अंक पत्र के भेजा जा रहा पार्ट 1 का result, तो PG सेमेस्टर 1 व 4 रिजल्ट में अभी देरी

Tmbu स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट वन आर्ट्स संकाय का रिजल्ट विवि के वेबसाइट पर जारी कर दिया है. कुछ कॉलेजों को रिजल्ट भेजा जा रहा है. वहीं, पीजी सेमेस्टर वन व फोर के छात्रों को रिजल्ट के लिए और इंतजार करना होगा.

भागलपुर. टीएमबीयू स्नातक सत्र 2020-23 पार्ट वन आर्ट्स संकाय का रिजल्ट विवि के वेबसाइट पर जारी कर दिया है. कुछ कॉलेजों को रिजल्ट भेजा जा रहा है. बताया जा रहा है कि कॉलेजों को बिना अंक पत्र के ही रिजल्ट भेजा जा रहा है. करीब 40 हजार छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया है. साइंस व कॉमर्स संकाय का पूर्व में ही रिजल्ट जारी किया गया है.

करीब 50 हजार अंकपत्र तैयार करना है

आर्ट्स व साइंस मिलाकर करीब 50 हजार अंकपत्र तैयार करना है, लेकिन परीक्षा विभाग के पास अंक पत्र तैयार करने के लिए कागज ही नहीं है. विवि के पूर्व प्रभारी कुलपति प्रो हनुमान प्रसाद पांडे के कार्यकाल में भी कागज नहीं रहने से रिजल्ट जारी होने के बाद भी अंक पत्र कॉलेजों को नहीं भेजा जाता था. मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केसी झा ने कहा कि विवि से रिजल्ट के नाम पर टीआर भेजा गया है. अंक पत्र कॉलेज को उपलब्ध नहीं कराया गया है.

एडमिशन अलर्ट

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय

  • – पार्ट वन की बची सीट पर नामांकन के लिए संबंधित कॉलेजों में आवेदन के साथ दस्तावेज जमा कराने का अंतिम दिन बुधवार को समाप्त हो गया

  • – पीजी सेमेस्टर वन में नामांकन के लिए भी विभागों में आवेदन व दस्तावेज लेने की तिथि समाप्त हो गयी

  • – डीएसडब्ल्यू ने कहा, ऑनलाइन आवेदन करने वाले ही छात्रों का लिया जायेगा नामांकन

रिजल्ट अलर्ट

  • –पीजी सेमेस्टर वन व फोर के छात्रों को रिजल्ट के लिए और करना होगा इंतजार

  • –पार्ट वन आर्ट्स संकाय का रिजल्ट बुधवार की रात विवि वेबसाइट पर होगा जारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें