14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU में पैट परीक्षा-2021 में हुए धांधली मामले को लेकर जांच शुरू, फेल छात्र को किया गया था पास

TMBU में पैट परीक्षा-2021(PAT Exam-2021 in TMBU) में धांधली व नियम से विपरीत जाकर 16 ग्रेस अंक देने के मामले में विवि की कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. कमेटी की अगली बैठक 17 अगस्त को होगी.

भागलपुर: TMBU में पैट परीक्षा-2021 में धांधली व नियम से विपरीत जाकर 16 ग्रेस अंक देने के मामले में विवि की कमेटी ने जांच शुरू कर दी है. विवि में पांच अगस्त को जांच कमेटी के अध्यक्ष प्रोवीसी की अध्यक्षता में पहली बैठक हुई. परीक्षा नियंत्रक पर लगाये गये आरोप को लेकर मंथन हुआ. कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि लगाये गये आरोप का परीक्षा नियंत्रक तीन दिनों में जवाब दें. कमेटी की अगली बैठक 17 अगस्त को तय की गयी है.

क्या है मामला ?

छात्र कृष्ण कुमार ने निगरानी विभाग को लिखित शिकायत की है कि विवि में पैट परीक्षा 2021 में धांधली की गयी है. नियम के विरुद्ध जाकर विवि ने फेल छात्रों को 16 ग्रेस अंक देकर पास किया है. इस खेल में पैसे की उगाही करने का आरोप लगाया है. निगरानी विभाग ने राजभवन को पत्र लिखकर मामले की जानकारी दी है. राजभवन ने टीएमबीयू प्रशासन से जांच कर जल्द रिपोर्ट मांगी थी, लेकिन विवि प्रशासन एक माह बाद भी जांच पूरी नहीं कर पाया है.

कमेटी ने नौ बिंदुओं पर प्रोसीडिंग तैयार की

कमेटी ने बैठक में जांच के लिए नौ बिंदुओं की प्रोसीडिंग तैयार की है. करीब ढ़ाई घंटे चली बैठक में छात्र के लगाये गये आरोपों पर गहन मंथन हुआ. पैट परीक्षा से लेकर नियम-परिनियम देखा जायेगा. बीएड परीक्षा की कॉपी जांच से जुड़े नियम को भी खंगाला जायेगा.

बिना कोडिंग के बीएड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन का मुद्दा छाया

कमेटी ने बिना कोडिंग के बीएड परीक्षा की कॉपी मूल्यांकन कराने के मुद्दा उठाया. कमेटी के सदस्यों का कहना था कि पूर्व में विवि ने बिना कोडिंग के ही बीएड परीक्षा की कॉपी जांच करायी थी. उस समय विवि के पूर्व प्रभारी कुलपति डॉ अजय कुमार सिंह थे. राजभवन से जांच करने का आदेश आया था. कमेटी ने कहा कि बीएड परीक्षा की कॉपी व पैट परीक्षा 2021 की कॉपी को भी देखा जायेगा.

कमेटी से दो सदस्य अलग हुए

बैठक के दौरान दो सदस्य अपने को कमेटी से अलग कर लिया. उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष को इसकी लिखित जानकारी दे दी. एक डीन व एक कॉलेज के प्राचार्य है. कमेटी में प्रोवीसी प्रो रमेश कुमार अध्यक्ष बनाये गये है. सीनेटर डॉ अवधेश रजक, सीनेटर डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा, एमएएम कॉलेज नवगछिया की प्रभारी प्राचार्य, मानविकी डीन, विज्ञान संकाय डीन व मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य को कमेटी में शामिल किया गया था. कमेटी में दो और लोगों को जल्द जोड़ा जायेगा.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel