भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में आधा दर्जन से ज्यादा कुलपति बदल गये. लेकिन विवि स्टेडियम की जर्जर हालत बरकरार है. स्टेडियम का एक हिस्सा टूट कर गिरने की स्थिति में है. जबकि विवि की पूर्व कुलपति प्रो नीलिमा गुप्ता के कार्यकाल में भवन विभाग के सरकारी इंजीनियर ने स्टेडियम का मुआयना कर रिपोर्ट विवि प्रशासन को सौंपी थी. रिपोर्ट में कहा गया था कि स्टेडियम की स्थिति खतरनाक है. इसे जल्द तोड़ कर हटाया जाये. भारी बारिश या भूकंप से स्टेडियम का उत्तरी क्षेत्र का हिस्सा कभी भी टूट कर गिर सकता है. ऐसे में बड़ी दुघर्टना भी हो सकती है. हालांकि वर्तमान कुलपति प्रो जवाहर लाल भी स्टेडियम का जायजा ले चुके हैं. लेकिन इस दिशा में अबतक कोई ठोस पहल विवि की तरफ से नहीं की गयी है.
बता दें की विवि स्टेडियम में ईस्ट जोन, ऑल इंडिया अंतर विवि खेलकूद प्रतियोगिता, एकलव्य प्रतियोगिता सहित इंटर कॉलेज प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है. लेकिन स्टेडियम के जर्जर हालत के बाद से ऑल इंडिया विवि खेलकूद प्रतियोगिता भी मिलना बंद हो गया है. जर्जर हालत के कारण खेल के मेजबानी को लेकर विवि प्रशासन ऑल इंडिया विवि खेलकूद प्रतियोगिता के लिए आवेदन करने से डर रहा है.
विवि के अधिकारी का दावा रहा है कि विवि में खेलकूद को बढ़ावा दिया जायेगा. लेकिन कुछ वर्षों से कॉलेजों में खेलकूद बिल्कुल बंद पड़ा है. विवि के एक अधिकारी ने कहा कि इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कम संख्या में कॉलेज की टीम शामिल होती है. इसे लेकर बार-बार सवाल उठता रहा है.
विवि खेल विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि जान जोखिम में डालकर कार्यालय में बैठते हैं. जर्जर भवन को लेकर कई बार विवि प्रशासन को आवेदन भी दिया गया है. लेकिन इस दिशा में विवि की तरफ से कोई ठोस पहल नहीं की गयी है.