19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीएमबीयू में छात्रसंघ चुनाव की तैयारी शुरू, ये छात्र नहीं बन सकेंगे उम्मीदवार, जानें कब तक होगा वोट

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 15 अगस्त तक करा लिया जायेगा. इसे लेकर अंगीभूत कॉलेजों में तैयारी जल्द शुरू होगी. डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में विवि में हुई बैठक में प्राचार्यों को छात्रों का वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया.

भागलपुर. तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव 15 अगस्त तक करा लिया जायेगा. इसे लेकर अंगीभूत कॉलेजों में तैयारी जल्द शुरू होगी. चुनाव संबंधित फाइल पर कुलपति के हस्ताक्षर के बाद छात्रसंघ चुनाव का शेड्यूल जारी किया जायेगा. शनिवार को विवि में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की छात्रसंघ चुनाव व शिक्षक संवर्ग सीनेट चुनाव की तैयारी को लेकर सिंडिकेट हॉल में बैठक हुई. अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्यों को छात्रसंघ चुनाव को लेकर छात्रों का वोटर लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया गया है. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि सबकुछ ठीक रहा, तो 15 अगस्त तक छात्रसंघ चुनाव कराया जायेगा.

उम्मीदवार बनने के लिए 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य

चुनाव में उम्मीदवार बनने के लिए छात्रों की क्लास में 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य है. उपस्थिति कम होने पर उम्मीदवार नहीं बन पायेंगे. उन्होंने बताया कि अंगीभूत कॉलेजों की इकाई व पीजी यूनिट के लिए छात्रसंघ चुनाव होंगे. एक हजार वोटर पर एक सदस्य होंगे.

एक्सपेल्ड हुए या केस दर्ज छात्र नहीं बन सकेंगे उम्मीदवार

डीएसडब्ल्यू ने बताया कि छात्रसंघ चुनाव में जिन छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है या परीक्षा में नकल के आरोप में निष्कासित किये गये हैं. ऐसे छात्र चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे. इसके अलावा कॉलेजों, पीजी, लाइब्रेरी, हॉस्टल सहित किसी भी मामले में विवि स्तर से उन छात्रों पर कार्रवाई की गयी है या थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया गया है. वह छात्र भी चुनाव में उम्मीदवार नहीं बन सकेंगे.

स्नातकस्तर के विद्यार्थी बन सकेंगे वोटर

छात्रसंघ चुनाव में स्नातक व पीजी स्तर के छात्र-छात्राएं वोटर बन सकेंगे. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि स्नातक स्तर पर 17 से 22 वर्ष वाले छात्र-छात्राएं वोटर बन सकेंगे. पीजी में 25 वर्ष, एलएलबी में 25 वर्ष, एलएलएम में 27 व पीएचडी कर रहे 29 वर्ष वाले छात्र-छात्राएं वोटर लिस्ट में शामिल किये जायेंगे.

विवि में 18 जुलाई को होने वाला सीनेट चुनाव

बता दें कि विवि में 18 जुलाई को होने वाले शिक्षक संवर्ग सीनेट चुनाव भी होना है जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है. कल विवि में प्रथम मतदाता सूची प्रकाशित की जायेगी. विवि के 323 शिक्षकों द्वारा 15 नये सीनेटर को चुनाव जायेगा. शनिवार को विवि में डीएसडब्ल्यू की अध्यक्षता में अंगीभूत व संबद्ध कॉलेजों के प्राचार्यों की बैठक हुई. डीएसडब्ल्यू प्रो योगेंद्र ने बताया कि सीनेट चुनाव 15 पदाें के लिए हाेगा. चुनाव के लिए शिक्षकाें काे उनके संस्थान के आधार पर तीन वर्गाें में बांटा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें