13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU के छात्रों ने किया हंगामा, मांग नहीं मानने पर कुलपति कार्यालय के बाहर दिया धरना

बीसीए सेमेस्टर छह की परीक्षा फॉर्म भरने देने की मांग को लेकर विवि में छात्रों ने हंगामा किया.आक्रोशित छात्र कुलपति से मिलने की मांग करने लगे. नहीं मिलने देने परआक्रोशित छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

टीएमबीयू में बीसीए 2019-22 के स्टूडेंटस ने परीक्षा फाॅर्म भरने की मांग को लेकर मंगलवार को विवि के प्रशासनिक भवन में हंगामा किया. आक्रोशित स्टूडेंट्स करीब एक घंटे तक धरना पर बैठे रहे. हालांकि, परीक्षा फाॅर्म भरने की अनुमति विवि से नहीं मिली. छात्रों के हंगामा की सूचना पर विवि थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर कर छात्रों को शांत कराया. मिली जानकारी के अनुसार बीसीए के प्रमोटेड छात्र बड़ी संख्या में मंगलवार की दोपहर में विवि पहुंचे और फाॅर्म भरने देने की मांग करने लगे. मांग को लेकर छात्र पहले परीक्षा नियंत्रक से बात करने पहुंचे. यहां बात नहीं बनी, तो वे लोग कुलपति कार्यालय के बाहर बैठ गये.

आक्रोशित छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी

अपनी मांग को लेकर छात्र पहले परीक्षा नियंत्रक से बात करने पहुंचे लेकिन जब बात नहीं बनी तो वे सभी छात्र कुलपति कार्यालय के बाहर धरने पर बैठ गये. सभी छात्र कुलपति से मिलने की मांग करने लगे. मिलने नहीं देने पर स्टूडेंट्स हंगामा करने लगे. आक्रोशित छात्रों ने विवि प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इसी दौरान वीसी कार्यालय से एक अधिकारी निकल कर छात्रों को परीक्षा नियंत्रक से मिलने के लिये कहा. छात्रों ने नहीं माना और धरना पर ही बैठ रहे. मौके पर पहुंची विवि थाना की पुलिस ने छात्रों को शांत कराया.

परीक्षा नियंत्रक व प्रॉक्टर ने छात्रों से की बात

परीक्षा नियंत्रक व प्रॉक्टर ने इस मामले में छात्रों से बात की. इस दौरान परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों से कहा कि क्या सिर्फ सेमेस्टर छह की परीक्षा फाॅर्म भरने देने से उन लोगों की समस्या का समाधान हो जायेगा. क्योंकि ये छात्र सेमेस्टर एक से चार तक के अलग-अलग सेमेस्टर में प्रोमोट हैं. ऐसे में वे लोग सेमेस्टर छह भी पास कर जायेंगे, तो पहले के सेमेस्टर में प्रोमोट होने के कारण वे पास नहीं कर पायेंगे. फिर भी उन लोगों से कहा गया कि पहले वे लोग सभी कॉलेज के अनुसार वैसे छात्रों की संख्या दें, जो प्रोमोट नहीं हुए हैं. उन छात्रों ने कुछ कॉलेज के छात्रों की संख्या तो बताये, लेकिन कुछ का नहीं बता सके. इसे लेकर बुधवार को विभिन्न कॉलेजों से प्रमोटेड छात्रों की संख्या लाने को कहा गया. इसके बाद इस पर विचार करने की बात कही गयी. बताया जा रहा है कि विवि प्रशासन इसपर विचार करेगा कि इसमें क्या समाधान निकाला जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें