TMBU के कुलपति ने हॉस्टल कैंपस व एमबीए विभाग का लिया जायजा, दगी देख भड़के वीसी ने कर्मियों को लगाई फटकार

TMBU के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि टीएमबीयू परिसर, हॉस्टल कैंपस व एमबीए विभाग के आसपास की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. इसे लेकर प्रॉक्टर का दिशा-निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 31, 2022 4:35 AM

Bhagalpur news: भागलपुर टीएमबीयू के कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि टीएमबीयू परिसर, हॉस्टल कैंपस व एमबीए विभाग के आसपास की जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराया जायेगा. इसे लेकर प्रॉक्टर का दिशा-निर्देश दिया गया है. मंगलवार की सुबह आठ से दस बजे तक विवि परिसर, साइंस ब्लॉक, एमबीए विभाग, टीएनबी कैंपस, पीजी कॉमर्स विभाग के बगल से जाने वाली अतिक्रमित सड़क का निरीक्षण किया. कुलपति सबसे पहले पीजी पुरुष हॉस्टल संख्या चार पहुंचे. हॉस्टल में गंदगी व अतिक्रमण देख भड़क गये. प्रॉक्टर को परिसर से अविलंब अवैध झुग्गी-झोपड़ी हटाने का निर्देश दिया.

टूटी हुई थी पीजी हॉस्टल की दीवार

पीजी हॉस्टल चार की दीवार टूटी हुई थी. कुलपति ने विवि इंजीनियर को एस्टीमेट बनाने का निर्देश दिया. कुलपति ने हॉस्टल की व्यवस्था को देख नाराजगी जाहिर की. छात्रों ने पेयजल, शौचालय, जर्जर बिजली के तार, सुरक्षा की समस्या के बारे में वीसी को बताया. फिर पीजी हॉस्टल संख्या दो के परिसर को देखा. अतिक्रमण नहीं हटने पर दोषियों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश प्रॉक्टर को दिया. उन्होंने हॉस्टल तीन का भी जायजा लिया. विवि की 22 बीघा जमीन व एमबीए के नये भवन को देखा. उन्होंने जल्द फर्नीचर का इंतजाम करने का निर्देश दिया.मौके पर प्रोवीसी प्रो रमेश कुमार, डीएसडब्ल्यू प्रो राम प्रवेश सिंह, प्रॉक्टर डॉ रतन मंडल, रजिस्ट्रार डॉ गिरिजेश नंदन कुमार, डीओ अनिल कुमार सिंह, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, इंजीनियर संजय कुमार, पंकज कुमार मौजूद थे.

पीजी हॉस्टल तीन के अधीक्षक हटाने का निर्देश

वीसी ने पीजी हॉस्टल संख्या तीन निरीक्षण किया. छात्रों ने कहा कि अधीक्षक हॉस्टल नहीं आते हैं. ऐसे में समस्या का समाधान नहीं हो पाता है. कुलपति ने डीएसडब्ल्यू से हॉस्टल अधीक्षक को हटाने व शोकॉज करने के लिए कहा. हॉस्टल का स्टाफ राजेन्द्र की ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत छात्रों ने कुलपति से की. वीसी ने स्टाफ को बदलने का निर्देश दिया.

लगाये जायेंगे सीसीटीवी कैमरा

विवि की छात्राओं से छेड़खानी मामले को लेकर वीसी गंभीर है. उन स्पॉट का भी जायजा लिया, जहां छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला सामने आ रहा है. उन स्पॉट पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जायेगा. टीएनबी कॉलेज के पीटीसी लैब से पीजी साइंस ब्लॉक के रास्ते में सुरक्षा के लिए टीएनबी कॉलेज के प्रिंसिपल को दरबान की ड्यूटी लगाने के लिए निर्देश दिया.

पीजी कमेस्ट्री विभाग में अवैध कैंटीन देख भड़के

पीजी कमेस्ट्री विभाग के परिसर में अवैध कैंटीन देख कुलपति भड़क गये. कैंटीन संचालक भवेश कुमार को हड़काया. कुलपति ने उसे तीन दिनों में कैंपस खाली करने के लिए कहा है. खाली नहीं करने पर प्रॉक्टर को संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. संचालक से कहा कि परिसर खाली कर देता है, तो उसे प्रक्रिया के तहत कैंटीन देने पर विचार किया जा सकता है.

अवैध रूप से रहने वाले कर्मी को हटने का निर्देश

पीजी कॉमर्स विभाग की छत पर अवैध रूप से रह रहे सेवानिवृत्त कर्मी व उनके परिवार को जल्द खाली करने का निर्देश दिया. विभाग के उक्त कर्मी ने छत पर अवैध रूप से झोपड़ी बना कर रह रहा था व छत पर बकरी पाल रखा था. कर्मी को फटकार लगाते हुए खाली करने का निर्देश दिया.

वीसी ने कॉमर्स की क्लास ली

वीसी प्रो लाल ने निरीक्षण के दौरान पीजी कामर्स विभाग पहुंचे. सेमेस्टर वन व टू की चल रही क्लास का जायजा लिया. सेमेस्टर दो की क्लास में पहुंचे. प्रभारी हेड डॉ पवन कुमार सिन्हा से क्लास के बारे में जानकारी ली. वीसी ने क्लास पहुंचने के बाद अपना परिचय दिया. क्लास में ड्रेस में नहीं आने पर छात्रों को यूनिफार्म में आने की हिदायत दी.

Next Article

Exit mobile version