10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU: विषहरी पूजा पर आज विवि, कॉलेजों में अवकाश, इंटर में नामांकन को लेकर खुले रहेंगे कॉलेज काउंटर

टीएनबी कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को कॉलेज खुला रहेगा. संबंधित कर्मचारियों के नामांकन को लेकर जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. ताकि छात्रों को परेशानी नहीं हो. छात्रों का नामांकन कहीं से प्रभावित नहीं होने दी जायेगी.

भागलपुर. जिले बिहुला विषहरी पूजा के विशेष अवकाश के बाद भी गुरुवार को कॉलेजों में इंटर का नामांकन लिया जायेगा. कॉलेजों के काउंटर खुले रहेंगे. इसे लेकर टीएनबी, मारवाड़ी, एसएम व बीएन सहित अन्य कॉलेजों ने बुधवार को करीब तीन बजे नोटिस जारी की है. छात्र-छात्राएं संबंधित कॉलेजों में इंटर में नामांकन करा सकते हैं. बिहार बोर्ड से जारी अधिसूचना के अनुसार इंटर में नामांकन का अंतिम दिन 18 अगस्त तय है.

सभी परीक्षा यथावथ संचालित होगी

विवि के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ ने विवि प्रशासन को आवेदन देकर अनुरोध किया था कि बिहुला विषहरी पूजा को लेकर 18 अगस्त गुरुवार को विवि, पीजी विभागों व कॉलेजों में अवकाश घोषित किया जाये. कुलपति के निर्देश के बाद रजिस्ट्रार ने गुरुवार का अवकाश घोषित कर दिया है. साथ ही अधिसूचना में कहा गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत सभी परीक्षा यथावथ संचालित होगी.

‘गुरुवार को कॉलेज खुला रहेगा’

टीएनबी कॉलेज के अधिकारियों ने कहा कि गुरुवार को कॉलेज खुला रहेगा. संबंधित कर्मचारियों के नामांकन को लेकर जिम्मेवारी तय कर दी गयी है. ताकि छात्रों को परेशानी नहीं हो. छात्रों का नामांकन कहीं से प्रभावित नहीं होने दी जायेगी. वहीं, एसएम कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि इंटर में नामांकन लिया जायेगा. कॉलेज के काउंटर खुले रहेंगे. इंटर में प्रथम मेधा सूची के अनुसार नामांकन की अंतिम तिथि 18 अगस्त तय है. ऐसे में छात्रछात्राओं की काफी भीड़ हो सकती है. इसे लेकर काउंटर और बढ़ाया जा सकता है.

छूटे छात्रों ने किया ऑनलाइन आवेदन

भागलपुर के टीएमबीयू में स्नातक व पीजी में नामांकन के लिए छूटे छात्रों ने विवि के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किया है. विवि से मिली जानकारी के अनुसार स्नातक पार्टवन के लिए दो सौ से अधिक व पीजी के लिए एक सौ से अधिक छात्रछात्राओं ने आवेदन किया है. बता दें कि 19 अगस्त तक विवि का नामांकन पोर्टल खुला रहेगा. वहीं, बुधवार को भी इंटर में नामांकन को लेकर कॉलेजों के काउंटर पर छात्र-छात्राओं की लंबी कतार लगी रही. शाम करीब पांच बजे तक नामांकन व छात्रों का दस्तावेजों की जांच कॉलेजों के काउंटर पर होता रहा. हालांकि कुछ कॉलेजों में कतार में लगे छात्रों के बीच आगे-पीछे को लेकर कुछ-कुछ मिनट के लिए हंगामा होता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें