Loading election data...

Bihar Weather: बिहार में बदला मौसम का मिजाज, दशहरा के दिन बारिश के बढ़े आसार..

Bihar Weather:बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण मौसम का मिजाज बदल गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 2, 2023 12:47 PM

Bihar Weather Report Today: 24-10-2023 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

बिहार में आज (मंगलवार) विजयदशमी है. इधर मौसम का मिजाज बदल गया है. पछुआ हवा की वजह से सुबह और रात हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के कई क्षेत्रों में बूंदा बांदी की संभावना है. इसके कारण तापमान में भी आंशिक गिरावट हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि आज पटना समेत प्रदेश के कई क्षेत्रों में आज बादल छाए रहेंगे और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी का भी पूर्वानुमान है. मौसम विभाग का कहना है कि आज दिन में 10 से 16 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी. आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री तो वहीं न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके कारण सुबह और शाम में ठंड का एहसास होगा. देखिए वीडियो…

बारिश के भी हैं आसार

बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके कारण ओडिशा तट तक इसका प्रभाव बढ़ गया है. जिसके कारण प्रदेश में मौसम करवट ले सकता है. इसके प्रभाव से विजयादशमी के दिन पटना सहित अन्य जिलों में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है और कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.

Next Article

Exit mobile version