22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज जयद् योग में मकर संक्रांति का पर्व शुभ, राशि के अनुसार करें दान-पुण्य, होगी उन्नति

सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश शनिवार यानी 14 जनवरी की देर रात 02 बजकर 53 मिनट पर हुआ था. इसलिए इसका पुण्यकाल आज 15 जनवरी को पूरे दिन रहेगा. आज मकर संक्रांति के दिन जयद् योग का संयोग भी बन रहा है.

पटना. माघ कृष्ण अष्टमी में चित्रा नक्षत्र और धृति के साथ सुकर्मायोग में आज रविवार को मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा. शनिवार को रात करीब 2 बजकर 53 मिनट पर ग्रहों के राजा सूर्य धनु राशि से निकलकर अपने पुत्र की राशि मकर में प्रवेश कर गये हैं. इसके अलावे सूर्यदेव दक्षिणायन से उत्तरायण होने पर आज से देवताओं का दिन भी शुरू हो गया. मकर संक्रांति के साथ ही विगत एक मास से चल रहा खरमास अब खत्म हो जायेगा. इसी के साथ हिन्दुओं के सभी शुभ और मांगलिक कार्य शुरू हो जायेंगे

आज जयद् योग में ‘मकर संक्रांति’ का पर्व शुभ

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि सनातन धर्म में उदया तिथि से पर्व मनाने की परंपरा रही है. सूर्यदेव का मकर राशि में प्रवेश शनिवार यानी 14 जनवरी की देर रात 02 बजकर 53 मिनट पर हुआ था. इसलिए इसका पुण्यकाल आज 15 जनवरी को पूरे दिन रहेगा. आज मकर संक्रांति के दिन जयद् योग का संयोग भी बन रहा है. आज सनातन धर्मावलंबी गंगा स्नान, तीर्थ स्नान, कर श्रीहरिविष्णु, सूर्यदेव व अपने इष्टदेव तथा कुलदेवता की पूजा कर ऊनी वस्त्र, तिल, कंबल, जूता, धार्मिक पुस्तक, अन्न, स्वर्ण आदि का दान करना विशेष पुण्य फलदायक होता है.

Also Read: Makar Sankranti 2023 Live: स्नान-दान का पर्व ‘मकर संक्रांति’ आज, स्नान के बाद राशि अनुसार इन चीजों का करें दान
राशि के अनुसार करें दान-पुण्य, होगी उन्नति

मेष: जल में पीले पुष्प, हल्दी, तिल मिलाकर अर्घ्य दें.

वृष: जल में सफेद चंदन, दुग्ध, श्वेत पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी.

मिथुन: जल में तिल, दूर्वातथा पुष्प मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गाय को हरा चारा दें. ऐश्वर्यप्राप्ति होगी.

कर्क: जल में दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. चावल- मिश्री-तिल का दान दें.

सिंह: जल में कुमकुम तथा रक्त पुष्प, तिल डालकर सूर्य को अर्घ्य दें.

कन्या: जल में तिल, दूर्वा, पुष्प डालकर सूर्य को अर्घ्य दें. मूंग की दाल की खिचड़ी दान दें. गाय को चारा दें. शुभ समाचार मिलेगा.

तुला: सफेद चंदन, दुग्ध, चावल, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें.

वृश्चिक: जल में कुमकुम, रक्तपुष्प तथा तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गुड़ दान दें. विदेशी कार्यों से लाभ, विदेश यात्रा होगी.

धनु: जल में हल्दी, केसर, पीले पुष्प तथा मिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें.चारों-ओर विजय होगी.

मकर: जल में काले-नीले पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. गरीब-अपंगों को भोजन दान दें. अधिकार प्राप्ति होगी.

कुंभ: जल में नीले-काले पुष्प, काले उड़द, सरसों का तेल-तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. तेल- तिल का दान दें. विरोधी परास्त होंगे.

मीन: हल्दी, केसर, पीत पुष्प, तिल मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें. सरसों, केसर का दान दें.

https://www.youtube.com/watch?v=78EeDvvzmsM

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें