Loading election data...

I.N.D.I.A Alliance Meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, 30 सितंबर तक पूरी हो सकती है सीट शेयरिंग की प्रक्रिया

एक सितंबर को दिन के साढ़े 10 बजे से औपचारिक बैठक शुरू होगी. करीब चार घंटे की बैठक के बाद प्रेस काॅफ्रेंस कर लिये गये फैसले को सभी दल एकसाथ साझा किया जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | August 31, 2023 10:09 PM
an image

गैर भाजपा दलों के गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक मुंबई में शुरू हो गयी. सूत्रों के अनुसार I.N.D.I.A गठबंधन की आज की अनौपचारिक बैठक में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई और सुझाव दिया गया की सीट शेयरिंग की प्रक्रिया 30 सितंबर तक पूरी कर ली जाए. इससे पहले गुरुवार को ग्रैंड हयात होटल में सभी शीर्ष नेताओं ने औपचारिक रूप से मुलाकात की. देर शाम शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की ओर से दिये गये डिनर में सभी शामिल हुए. शुक्रवार एक सितंबर को दिन के साढ़े 10 बजे से औपचारिक बैठक शुरू होगी. करीब चार घंटे की बैठक के बाद प्रेस काॅफ्रेंस कर लिये गये फैसले को सभी दल एकसाथ साझा किया जायेगा. इस बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत छह राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं. इनके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राजद प्रमुख लालू प्रसाद, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शामिल हुए.

I. N. D. I. A alliance meeting: इंडिया गठबंधन की बैठक खत्म, 30 सितंबर तक पूरी हो सकती है सीट शेयरिंग की प्रक्रिया 2
Also Read: I.N.D.I.A Alliance Meeting: कॉर्डिनेशन कमेटी का गठन, तेजस्वी यादव, हेमंत सोरेन समेत 13 सदस्यों के नाम शामिल इन एजेंडों पर हुआ विचार, आज होगा निर्णय

I.N.D.I.A गठबंधन का पीएम चेहरा कौन होगा, इसपर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा, “अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे नहीं लगता कि हमें किसी प्रधानमंत्री पद के चेहरे की घोषणा करने की जरूरत है. चुनाव होने दीजिए, हमें बहुमत मिलने दीजिए. उसके बाद इसपर निर्णय लिया जाएगा.” कहा जा रहा है कि शुक्रवार को होने वाली बैठक में इंडिया गठबंधन के लोगो पर विचार कर इसे अंतिम रूप दिया जायेगा. इंडिया के संगठनात्मक स्वरूप जिसमें कोआर्डिनेशन कमेटी, एक सचिवालय, चुनाव प्रबंधन, चुनाव से संबंधित शोध टीम, पांच से दस प्रवक्ता के नाम, मीडिया व सोशल मीडिया की टीम गठित करने, राष्ट्रीय एजेंडा के लिए कमेटी, साझा चुनाव प्रचार पर सहमति और ज्वांइट एक्शन शेड्यूल पर विचार किया गया. शुक्रवार को इन सब पर मंथन के बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस में तस्वीर साफ कर दी जायेगी.

मुंबई में दलों की संख्या हुई 28

मुंबई की इस तीसरी बैठक में इंडिया में दो और नये दल जुड़ गये. इनमें एक महाराष्ट्र की पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और एक अन्य क्षेत्रीय पार्टी शामिल हुई है. 18 जुलाई को बेंगलुरु में हुई बैठक में 26 दलों ने शिरकत की थी.

शाम में पहुंचे नीतीश, ललन और संजय भी हैं साथ

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की शाम करीब छह बजे मुंबई स्थित ग्रैंड हयात होटल पहुंचे. उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार झा भी बैठक में शामिल हुए. बैठक में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शामिल हुए.

Exit mobile version