पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (पारस गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री पशुपति कुमार पारस रविवार को दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने माला एवं गुलदस्ता देकर भव्य स्वागत किया.
इस दौरान राशन कार्ड में देरी व गड़बड़ी के मीडिया के सवाल पर पारस ने कहा कि उनके मंत्रालय के अंतर्गत राशन कार्ड का कार्य नहीं आता है. बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग लगाने का काम किया जायेगा. एयरपोर्ट से निकल कर वे पार्टी कार्यालय पहुंचे.
वहां उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों व विभिन्न प्रकोष्ठ के अध्यक्षों के साथ बैठक की. पारस ने निर्देश दिया कि जल्द- से- जल्द विभिन्न प्रकोष्ठों के राज्य कमेटी का गठन व जिलाध्यक्ष का मनोनयन किया जाये. पंचायत से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी कमेटी का गठन पूरा किया जाये.
पार्टी कार्यकर्ता लोजपा के मुख्य प्रवक्ता श्रवण कुमार अग्रवाल ने कहा कि केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित अधिकारियों से मिलेंगे और बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की संभावनाओं पर मंथन करेंगे.
उनका मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी सोमवार को मिलने का कार्यक्रम है. प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक करीब दो घंटे तक चली. केंद्रीय मंत्री के साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रिंस राज भी पटना आये हैं.
एयरपोर्ट पर स्वागत करने वालों में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विरेश्वर सिंह, प्रदेश प्रधान महासचिव केशव सिंह, प्रदेश वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील सिन्हा, प्रदेश मीडिया प्रभारी ललन कुमार चंद्रवंशी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Posted by Ashish Jha