Bihar Weather Forecast: नए चक्रवात ‘तेज’ का खतरा, जानें बिहार पर क्या होगा इसका असर

आज यानी 21 अक्टूबर (रविवार) को अरब सागर से एक नया तूफान आ रहा है. वैज्ञानिकों ने इस चक्रवातीय तूफान का नाम तेज दिया है. बिहार पर इसका क्या असर पड़ेगा? पढ़िए बिहार का मौसम पूर्वानुमान...

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 22, 2023 9:19 AM

Bihar Weather Report Today: 22-10-2023 | आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, जानें अपडेट

पटना मौसम पारा अब धीरे-धीरे लुढ़कना शुरू हो चुका है. इसके कारण राजधानी पटना समेत ज्यादातर जिलों में ठंड का आगाज होना शुरू हो गया है. फिलहाल सुबह में और रात तक ही ठंड का एहसास हो रहा है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के जो लक्षण दिख रहे हैं उससे ऐसा लग रहा है कि इस बार बिहार में ठंड समय से पहले आ सकती है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पटना समेत प्रदेश के गया, नालंदा, नवादा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल और बक्सर में 23 अक्टूर से अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट हो सकती है. 23 और 24 अक्टूबर यानी दशहरे के दिन इन जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है. इधर भारत मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवाती तूफान के रविवार को गंभीर चक्रवाती तूफान में बदलने तथा ओमान के दक्षिणी तटों एवं पास के यमन की ओर बढ़ने का पूर्वानुमान है. बात अगर बिहार की करें तो फिलहाल इस तूफान का बिहार में न के बराबर असर पड़ने की संभावना है.

Next Article

Exit mobile version