Bihar Weather News: बिहार में फिर होगी झमाझम बारिश,जानिए पटना-गया से मुजफ्फरपुर में कब से मॉनसून का दिखेगा असर
माॅनसून नये सिरे से सक्रिय होने जा रहा है. मॉनसून की सक्रियता की वजह बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बिहार के निकटवर्ती क्षेत्र में कम दबाव का केंद्र बनना है.
बिहार के लिए अच्छी खबर है कि 21 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रदेश के अधिकांश हिस्से में अच्छी बारिश के आसार हैं. पटना सहित समूचे राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश का अंदेशा है. कुछ जगहों पर ठनका गिरने की भी आशंका है. किसानों को इस बरसात से काफी फायदा हो सकता है. विशेषकर धान के लिए यह बरसात बेहद उपयोगी होगी.
आइएमडी की आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार 21 तारीख से बारिश का नया दौर शुरू होगा. 22 तारीख को पूरे प्रदेश में व्यापक बारिश के आसार हैं, जिसे 24 सितंबर तक चालू रहने की संभावना है. दरअसल, माॅनसून नये सिरे से सक्रिय होने जा रहा है. मॉनसून की सक्रियता की वजह बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बिहार के निकटवर्ती क्षेत्र में कम दबाव का केंद्र बनना है.
साथ ही झारखंड से ट्रफ लाइन भी गुजर रही है. इन सभी के संयुक्त प्रभाव से मानसून सक्रिय होगा. इससे उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य, उत्तर-पूर्व, दक्षिण-मध्य, दक्षिण-पूर्व और अन्य इलाकों में अच्छी बारिश होगी. जानकारी के मुताबिक बिहार में अभी तक केवल 640 मिलीमीटर बारिश हुई है. यह सामान्य से 30% कम है.