Bihar Weather Forecast: बिहार में कब थमेगा बारिश का दौर ?, मौसम विभाग ने दे दी अहम जानकारी…
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी. यह वर्षा रबी की बुआई में भी काफी मददगार होगी.
Bihar Weather Update बिहार में पिछले दो दिनों से मानसून की सक्रियता के चलते वर्षा हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को अच्छी बारिश हुई थी. आज भी राज्य के कई इलाकों में झमझम बारिश होगी. मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक राज्य में मौसम का ऐसा ही मिजाज रहेगा. इसके बाद वर्षा में कमी आएगी. यह वर्षा रबी की बुआई में भी काफी मददगार होगी. इधर पटना समेत प्रदेश के कई जिलों में लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत भी मिली है. तापमान से अगर इसे समझें तो ज्यादातर जिलों में पारा 4 से 7 डिग्री नीचे आ गया था. शुक्रवार को राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 29.1 डिग्री तो गया में 28.1 डिग्री, सुपौल में 25 डिग्री, अररिया में 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूं समझिए कि पटना से लेकर भागलपुर तक का पारा लुढ़क गया. बेगूसराय में 130 और समस्तीपुर में 80 मिलीमीटर बारिश हुई .इधर, बारिश से बिहार में दिन का तापमान औसतन चार से छह डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है. अधिकतर जिलों में दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस नीचे आ चुका है.
मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग ने 23 सितंबर तक को लेकर पूरे बिहार में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें चेतावनी दी गई है कि बिहार में 23 सितंबर को बहुत बारिश हो सकती है. ये बारिश 204.4 मिमी तक हो सकती है. वहीं पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 24 सितंबर तक उत्तर बिहार के जिलों पश्चिम और पूर्वी चंपारण, सिवान, सारण, गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, दरभंगा, वैशाली, समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा, कटिहार, किशनगंज और सुपौल में अनेक जगहों पर बारिश की उम्मीद है. 25 सितंबर को लेकर बारिश का दौर थोड़ा थम सकता है. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को तापमान में और गिरावट आने के संकेत हैं. आइएमडी की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना में उच्चतम तापमान सामान्य से चार डिग्री, गया और भागलपुर में सामान्य से पांच और पूर्णिया में सामान्य से छह डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. इसकी वजह से ऊमस भरी गर्मी झेल रहे बिहार के लोगों को काफी राहत मिली है.
गोपालगंज में मौसम का बदला रंग
बिहार के गोपालगंज जिले में भी पिछले दो दिन से मौसम का रंग बदला हुआ है. आसमान में बादल छाने और तेज हवा चलने से लगातार तापमान में गिरावट जारी है, लेकिन जमकर बारिश नहीं होने से किसान मायूस हैं. लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को आसमान में बादल छाये, तो किसान खुशी से झूम उठे. 11 बजे जिले के कई हिस्से में हल्की बूंदाबांदी हुई, वहीं कई क्षेत्र में बिन बारिश के बादल लौट गये, जिससे किसानों में मायूसी रही. बता दें कि सितंबर में अब तक महज 43.29 मिमी बारिश हुई, जबकि 222.80 मिमी बारिश की आवश्यकता है.
किसानों ने ली राहत की सांस
इधर खेतों में धान की लहलहाती फसल से बाली निकलने का समय आ गया है. वहीं ऊंचे स्थान वाले खेतों में पानी के अभाव में बाली नहीं निकल रही है. ऐसे में किसानों की नजर आसमान पर जा टिकी है. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई, लेकिन कुछ देर के बाद बारिश बंद हो गयी. पूरे दिन 18 से 26 किमी की रफ्तार चलती हवा बादलों को उड़ता रहा. शुक्रवार को जिले में 3.4 मिमी बारिश रिकाॅर्ड की गयी. जिले के जिस हिस्से में बारिश हुई है,
जमकर बौछार पड़ने के आसार
वहां किसानों में खुशी है, वहीं कई जगह बारिश नहीं होने से किसानों में मायूसी है. इधर बारिश और हवा के कारण तापमान में गिरावट आयी है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. बारिश और हवा के कारण तापमान में तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है. शुक्रवार को अधिकतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 25.9 डिग्री सेल्सियस रहा. इधर, जिले के किसान झमाझम बारिश का इंतजार कर रहे हैं.
छाये रहेंगे बादल
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले 48 घंटे तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. इस दौरान 21 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जहां हवा चलेगी, वहीं कहीं हल्की तो कहीं जमकर बारिश होने के अनुमान है. इस दौरान न्यूनतम तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
एक नजर बारिश और धान की खेती पर
कुल धान की खेती का लक्ष्य- 88 हजार हेक्टेयर
कुल रोपनी- 86.4 हजार हेक्टेयर लगभग
सितंबर में अब तक बारिश- 43.29 मिमी
सितंबर माह में आवश्यक बारिश- 222.8 मिमी
अगस्त में आवश्यक बारिश- 310.3 मिमी
अगस्त में कुल बारिश- 275.8 मिमी
जुलाई में आवश्यक बारिश- 314.10 मिमी
जुलाई में कुल बारिश- 140 मिमी